Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019RECAP: PM मोदी, केजरीवाल, प्रियंका गांधी से जुड़े भ्रामक दावों का सच

RECAP: PM मोदी, केजरीवाल, प्रियंका गांधी से जुड़े भ्रामक दावों का सच

RECAP: इस हफ्ते वायरल हुए दावों का सच यहां पढ़ें.

टीम वेबकूफ
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>RECAP: PM मोदी, केजरीवाल, प्रियंका गांधी से जुड़े दावों का सच</p></div>
i

RECAP: PM मोदी, केजरीवाल, प्रियंका गांधी से जुड़े दावों का सच

(Altered by Quint Hindi)

advertisement

सोशल मीडिया पर इस हफ्ते अलग-अलग तरह के दावे भ्रामक हुए. कभी पीएम मोदी (PM Modi) के BRICS सम्मलेन से जुड़े एडिटेड वीडियो तो कभी कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी से जुड़े एडिटेड वीडियो वायरल किए गए. बॉलीवुड स्टार अभिषेक बच्चन और निमरत कौर से भी जुड़े भ्रामक दावे और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई. एक नजर में जानिए इस हफ्ते वायरल हुए भ्रामक दावों का सच.

TMC सांसद काकोली घोष के अमित शाह को डांटने का है यह वीडियो ? 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें TMC की सांसद डॉ. काकोली घोष लोकसभा में भाषण देती दिख रही हैं. इस वीडियो में अमित शाह और पीएम मोदी भी नजर आ रहे हैं. वीडियो को शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि काकोली घोष ने गृहमंत्री अमित शाह को उनके सामने ही खरी-खोटी सुनाई और उन्हें डांटा.

इस पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

(सोर्स - फेसबुक/स्क्रीनशॉट)

यह दावा सही नहीं है. यह वीडियो एडिटेड है. तीन अलग-अलग वीडियो को मिलाकर इस वीडियो को बनाया गया है.

पूरी पड़ताल यहां पढ़ें

ऑटो पर केजरीवाल के खिलाफ लिखे नारों की यह फोटो असली है ?

इंटरनेट पर एक ऑटोरिक्शा की एक फोटो वायरल है, जिस पर लिखा है कि "केजरीवाल को दिल्ली से भगा देंगे." दावा किया जा रहा है कि ये फोटो दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार के खिलाफ जनता के गुस्से को दिखाती है.

भारतीय जनता पार्टी (BJP) दिल्ली के आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट से फोटो को इसी दावे के साथ शेयर किया गया. यह दावा सही नहीं है.

इस पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

(सोर्स: X/स्क्रीनशॉट)

AAP को निशाना बनाने के लिए ऑटो के पीछे लिखे गए असली टेक्स्ट के साथ छेड़छाड़ की गई है. इसकी असली तस्वीर अप्रैल 2013 की है और उसमें लिखा था "आयुष गुप्ता, आकांक्षा, तुम घर कब आओगे. "

पूरी पड़ताल यहां पढ़ें

शी जिनपिंग और एंजेला मर्केल ने नहीं मिलाया PM मोदी से हाथ ?

सोशल मीडिया पर दो अलग-अलग वीडियो वायरल हो रहे हैं. एक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जर्मनी की पूर्व चांसलर एंजेला मर्केल नजरअंदाज करती दिख रही हैं, तो दूसरे में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jingping) हाथ मिलाने के दौरान नजरअंदाज करते दिखा रहे हैं.

वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि एंजेला मर्केल और शी जिनपिंग ने पीएम मोदी से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया. वीडियो के साथ शेयर हो रहा कैप्शन है “शी जिनपिंग ने मोदी जी से हाथ मिलाने से किया परहेज, मोदी जी का इतना इंसल्ट देखा नहीं जा रहा है."

इस पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

(सोर्स - फेसबुक/स्क्रीनशॉट)

ये दोनों वीडियो एडिट किए गए हैं. पूरे वीडियो में पीएम मोदी को मर्केल और शी जिनपिंग दोनों से हाथ मिलाते हुए देखा जा सकता है. जाहिर है वीडियो को पीएम मोदी पर कटाक्ष करने के लिए एडिट किया गया है.

पूरी पड़ताल यहां पढ़ें

बछड़े पर हमला करते शख्स के वीडियो की सच्चाई ?

इंटरनेट पर दो अलग-अलग वीडियो वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में एक शख्स बछड़े पर हमला करता दिख रहा है और दूसरे वीडियो में पुलिसकर्मी एक व्यक्ति को पीट रहे हैं.

सोशल मीडिया पर लोगों ने वीडियो को इस कैप्शन के साथ शेयर किया है, "बछड़े को परेशान करने वाले जिहादी अब्दुल के साथ यूपी पुलिस (UP Police) का व्यवहार बहुत ही सराहनीय है."

यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है.

(सोर्स: फेसबुक/स्क्रीनशॉट)

यह दावा सही नहीं है. दोनों वीडियो एक-दूसरे से जुड़े नहीं हैं और इन्हें गलत सांप्रदायिक दावों के साथ शेयर किया जा रहा है. पूरी पड़ताल यहां पढ़ें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

प्रियंका गांधी की रैली में पाकिस्तानी झंडे फहराए गए ?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें भीड़ को हरे रंग के झंडे फहराते और नारेबाजी करते हुए देखा जा सकता है.

इस पोस्ट को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह वायनाड में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के समर्थन में निकाली गई रैली का वीडियो है और इसमें पाकिस्तान के झंडे फहराए जा रहे हैं.

इस पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

(सोर्स - X/स्क्रीनशॉट)

यह दावा सही नहीं है. न तो यह वीडियो हाल ही का है और न ही इसमें लोगों को पाकिस्तानी झंडे लहराते हुए दिखाया गया है. यह वीडियो 2019 से इंटरनेट पर मौजूद है.

पूरी पड़ताल यहां पढ़ें.

ऐश्वर्या राय बच्चन और निमरत कौर की यह तस्वीरें असली है ?

सोशल मीडिया पर तस्वीरों का एक कलेक्शन वायरल हो रहा है जिसमें बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन और निमरत कौर एक साथ पोज देते नजर आ रहे हैं.

  • इसमें से एक फोटो में ऐश्वर्या राय बच्चन बीमार भी दिखाई दे रही हैं.

  • इस दावे में कहा गया है कि ऐश्वर्या राय ने अभिषेक के साथ इसलिए तलाक ले लिया है क्योंकि अभिषेक का निमरत कौर से "अफेयर" चल रहा था.

इस पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

(सोर्स - फेसबुक/स्क्रीनशॉट)

 ये तस्वीरें एडिट की गईं हैं. ऐश्वर्या राय की अभिषेक बच्चन के साथ ली गई दोनों तस्वीरों में ऐश्वर्या राय का हटाकर निमरत कौर का चेहरा लगाया गया है. ऐश्वर्या राय की फोटो को भी एडिट किया गया है.

पूरी पड़ताल यहां पढ़ें

राहुल गांधी पर बोलते विदेश मंत्री का यह वीडियो हालिया है ?

सोशल मीडिया पर विदेश मंत्री डॉक्टर एस. जयशंकर (S.Jaishankar) का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह कांग्रेस नेता और लोक सभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर देश की सेना का मनोबल तोड़ने का आरोप लगा रहे हैं. इस वीडियो को हाल में महाराष्ट्र चुनावों के बीच वायरल किया जा रहा है जबकि यह वीडियो पुराना है.

इस पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

(सोर्स - फेसबुक/स्क्रीनशॉट)

यह वीडियो हालिया नहीं है. यह वीडियो लोक सभा चुनावों के समय का है. वायरल वीडियो 15 मई 2024 से इंटरनेट पर मौजूद है.

पूरी पड़ताल यहां पढ़ें

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT