इंटरनेट पर दो अलग-अलग वीडियो वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में एक शख्स बछड़े पर हमला करता दिख रहा है और दूसरे वीडियो में पुलिसकर्मी एक व्यक्ति को पीट रहे हैं.
क्या दावा कर रहे हैं यूजर्स?: सोशल मीडिया पर लोगों ने वीडियो को इस कैप्शन के साथ शेयर किया है, "बछड़े को परेशान करने वाले जिहादी अब्दुल के साथ यूपी पुलिस (UP Police) का व्यवहार बहुत ही सराहनीय है."
(नोट: हमने क्लिप की हिंसक प्रवृत्ति के कारण कोई भी आर्काइव जोड़ने से परहेज किया है. )
क्या यह दावा सही है ?: नहीं, यह दावा सहीगल नहीं है. दोनों वीडियो एक-दूसरे से जुड़े नहीं हैं और इन्हें गलत सांप्रदायिक दावों के साथ शेयर किया जा रहा है.
बछड़े पर हमला करने वाले शख्स का वीडियो मार्च 2022 से इंटरनेट पर मौजूद है.
दूसरी क्लिप - जिसमें पुलिसकर्मी एक लड़के की पिटाई कर रहे हैं - यह मई 2021 का है, और इसमें पुलिसकर्मी मोबाइल चोरी के आरोप में उत्तर प्रदेश के चंदौली में नाबालिगों की पिटाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
बछड़े पर हमला करने वाला शख्स: गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल करने पर हमें 'Tedthestoner' नाम के इंस्टाग्राम पेज पर अपलोड किया गया यही वीडियो मिला.
इसे 23 मार्च 2022 को अपलोड किया गया था और इसके कैप्शन में बताया गया था कि वीडियो की लोकेशन और इस व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है.
इस पोस्ट में वायरल वीडियो में नजर आ रहे शख्स की आलोचना करते हुए कहा गया कि जानवरों के खिलाफ इस तरह का क्रूर व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.
लड़के पर हमला करती पुलिस का वीडियो: क्विंट ने पहले भी 2022 में इस वीडियो की पड़ताल की थी. तब वीडियो को इस दावे के साथ शेयर किया गया था कि इसमें पुलिसकर्मी पाकिस्तान समर्थित नारे लगाने पर एक लड़के की पिटाई कर रहे हैं.
अमर उजाला में 2 मई 2021 को छपी रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में मोबाइल चोरी के आरोप में तीन नाबालिग लड़कों को पुलिसकर्मियों ने पीटा था.
यह घटना मथेला गांव में हुई थी जो बलुआ पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र में आता है.
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने इस पर संज्ञान लिया और नाबालिगों की पिटाई करते हुए देखे गए कैलावर थाने के प्रभारी और एक कांस्टेबल को निलंबित कर दिया.
हमें चंदौली पुलिस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से 2 मई 2021 को किया गया पोस्ट मिला.
इसमें कहा गया था कि नाबालिगों के खिलाफ "अमानवीय व्यवहार" के लिए दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. नाबालिगों को कथित तौर पर एक दुकान के अंदर चोरी करते हुए पकड़ा गया था.
निष्कर्ष: हालांकि हम स्वतंत्र रूप से बछड़े के साथ दुर्व्यवहार कर रहे व्यक्ति की पहचान और लोकेशन का पता नहीं लगा पाए लेकिन यह साफ है कि दोनों वीडियो अलग हैं और वायरल दावा सच नहीं है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)