सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें TMC की सांसद डॉ. काकोली घोष लोकसभा में भाषण देती दिख रही हैं. इस वीडियो में अमित शाह और पीएम मोदी भी नजर आ रहे हैं.
दावा: वीडियो को शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि काकोली घोष ने गृहमंत्री अमित शाह को उनके सामने ही खरी-खोटी सुनाई और उन्हें डांटा.
क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है. यह वीडियो एडिटेड है. तीन अलग-अलग वीडियो को मिलाकर इस वीडियो को बनाया गया है.
1अगस्त 2022 के इस वीडियो में TMC सांसद डॉ. काकोली घोष बढ़ती हुई कीमतों के बारे में बात कर रही हैं.
अमित शाह का वायरल क्लिप में शामिल वीडियो जिस वीडियो से लिया गया है उसमें वह असदुद्दीन ओवैसी पर हुए हमले के बारे में सदन में बयान दे रहे हैं. यह वीडियो 7 फरवरी 2022 का है.
पीएम मोदी का जो क्लिप इसमें शामिल किया गया है, वह वीडियो 05 फरवरी 2024 का है.
हमने सच का पता कैसे लगाया ? हमने वायरल वीडियो पर Google Lens की मदद से इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया. हमें काकोली घोष का यही वीडियो The Print के यूट्यूब चैनल पर दिखाई दिया.
इस वीडियो के टाइटल में लिखा था, "डॉ. काकोली घोष दस्तीदार ने सिलेंडर की ऊंची कीमतों को दिखाने के लिए संसद में कच्चा बैंगन खाया"
हमने संसद टीवी के आधिकारिक चैनल पर यह वीडियो ढूंढा. हमें काकोली घोष का यह पूरा भाषण मिला, इसमें कहीं भी अमित शाह और पीएम मोदी नहीं दिख रहे हैं.
असल वीडियो से छेड़छाड़ : असल वीडियो में TMC सांसद महंगाई के मुद्दे पर बोलती नजर आ रही हैं. वायरल वीडियो के क्लिप अलग-अलग समय से लिए गए हैं. जैसे 3.05 मिनट से, फिर 11.30 मिनट से फिर 12.30 मिनट से 12.45 मिनट से और 13.00 मिनट पर.
12:35 मिनट पर, जब काकोली घोष अपनी उंगली दिखाती हैं और किसी को डांटती हैं, तो अमित शाह असल वीडियो में नजर नहीं आते हैं.
अमित शाह और पीएम मोदी का वीडियो: वायरल क्लिप में अमित शाह का जो वीडियो इस्तेमाल किया गया है, वो हमने गूगल के इमेज सर्च टूल के जरिए ढूंढना शुरू किया.
अमित शाह का यह वीडियो 07 फरवरी 2022 का है, जबकि काकोली घोष का वीडियो 01 अगस्त 2022 का है.
अमित शाह का यह वीडियो राज्यसभा का है, जबकि काकोली घोष का वीडियो लोकसभा का है.
पीएम मोदी का जो क्लिप वीडियो में इस्तेमाल किया गया है. यह वीडियो 5 फरवरी 2024 का है. हमारी सर्च में हमें इसका पूरा वीडियो भी संसद टीवी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल मिला.
निष्कर्ष: TMC सांसद काकोली घोष के एडिटेड वीडियो को इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि उन्होंने सदन में अमित शाह और पीएम मोदी के सामने उन्हें खरी-खोटी सुनाई है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)