Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोरोना काल में रमजान के दौरान भीड़ की ये 3 तस्वीरें भारत की नहीं

कोरोना काल में रमजान के दौरान भीड़ की ये 3 तस्वीरें भारत की नहीं

ये तस्वीरें ‘#BanRamzanGatherings’ हैशटैग के साथ ट्विटर पर शेयर की गईं थीं, चार में से 1 भारत की, लेकिन 3 साल पुरानी

टीम वेबकूफ
वेबकूफ
Published:
ये तस्वीरें ‘#BanRamzanGatherings’ हैशटैग के साथ ट्विटर पर शेयर की गईं थीं
i
ये तस्वीरें ‘#BanRamzanGatherings’ हैशटैग के साथ ट्विटर पर शेयर की गईं थीं
(फोटो: Altered by The Quint)

advertisement

देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच कई लोगों ने शनिवार 17 अप्रैल को ट्विटर पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं. इन तस्वीरों को शेयर कर ये बताने की कोशिश की गई कि ये तस्वीरें भारत की हैं और कुछ ही दिन पहले की हैं.

ये तस्वीरें ‘#BanRamzanGatherings’ हैशटैग के साथ शेयर की गई थीं, जो स्टोरी लिखते समय तक 25,000 से ज्यादा ट्वीट के साथ टॉप ट्रेंड पर था.

हालांकि, हमने पाया कि ये फोटो पुरानी हैं और भारत की हाल की स्थिति से इनका कोई संबंध नहीं है.

दावा

लोगों ने फेसबुक और ट्विटर पर ऊपर बताए गए हैशटैग के साथ इन फोटो को शेयर किया था.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

एक यूजर ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा है कि अगर पीएम कुंभ मेले को बंद करने की अपील कर रहे हैं तो रमजान की वजह से हो रहे जमावड़े के लिए भी ऐसा ही करना चाहिए.

हाल ही में, पीएम मोदी ने अपील की थी कि कुंभ को कोरोना के संकट के चलते प्रतीकात्मक ही रखा जाए. इससे इस संकट से लड़ाई को एक ताकत मिलेगी.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

ऐसे ही और भी पोस्ट का आर्काइव आप यहां, यहां, यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

पड़ताल में हमने क्या पाया

  • शेयर हो रही चारों तस्वीरों में से तीन का भारत में हो रहे रमजान से कोई संबंध नहीं है.
  • इन चार तस्वीरों में से जो एक तस्वीर भारत की है वो भी साल 2018 की है.

फोटो- 1

ये फोटो साल 2020 में Arab News ने इस्तेमाल की थी(सोर्स: ट्विटर)

हमने गूगल पर इस फोटो को रिवर्स इमेज सर्च करके देखा. हमें Arab News का एक आर्टिकल मिला जिसमें इसी तस्वीर का इस्तेमाल किया गया था. ये आर्टिकल 7 अप्रैल 2020 को पब्लिश हुआ था, जिसमें बताया गया था कि इस तस्वीर में ओल्ड काहिरा के ऐतिहासिक अमर इब्न अल-आस मस्जिद में मिस्र के मुस्लिमों का जमावड़ा दिख रहा है. इस तस्वीर के लिए न्यूज एजेंसी AFP को क्रेडिट दिया गया है.

इस फोटो का क्रेडिट AFP को दिया गया था(सोर्स: स्क्रीनशॉट/Arab News)

हमने जरूरी कीवर्ड डालकर सर्च किया. हमें Getty Images पर भी यही फोटो मिली. फोटो की जानकारी में लिखा है कि ये फोटो 5 जून 2019 में ली गई है. और इसे AFP के फोटोग्राफर मोहम्मद अल-शहीद ने लिया था.

ये फोटो साल 2019 में खींची गई थी(सोर्स: स्क्रीनशॉट/Getty Images)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

फोटो- 2

ये फोटो इंडोनेशिया की है(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

इस फोटो को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें ‘NPR.ORG’ का एक आर्टिकल मिला, जिसमें इस तस्वीर का इस्तेमाल किया गया था. इस तस्वीर के लिए AP के फोटोग्राफर जिक मौलाना को क्रेडिट दिया गया है. इसके कैप्शन में लिखा है कि कोरोनावायरस के प्रकोप के बावजूद ये फोटो साल 2020 में इंडोनेशिया में ली गई थी.

इसे AP के फोटोग्राफर ने खींचा था(सोर्स: स्क्रीनशॉट/NPR.ORG)

हमें ये फोटो AP Images में भी मिली. ये फोटो 24 अप्रैल 2020 को ली गई थी.

ये फोटो 24 अप्रैल 2020 को खींची गई थी.(सोर्स: स्क्रीनशॉट/AP)

फोटो- 3

फोटो के लिए यूके-बेस्ड इमेज प्रोवाइडर PA Images को क्रेडिट दिया गया था.(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

फोटो को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें यूके-बेस्ड न्यूजपेपर Metro की साल 2018 में पब्लिश एक रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में इस फोटो का इस्तेमाल किया गया था. इसमें बताया गया था कि ये फोटो बर्मिंघम के स्माल हीथ पार्क में आयोजित रमजान सेलीब्रेशन की है. फोटो के लिए यूके-बेस्ड इमेज प्रोवाइडर PA Images को क्रेडिट दिया गया था.

वायरल फोटो (बाएं), साल 2018 की फोटो (दाएं)(सोर्स: Twitter/Metro/ltered by The Quint)

हमें ये फोटो PA images पर भी मिली. जिसमें बताया गया था कि ये यूके में साल 2018 में ली गई थी.

ये फोटो साल 2018 में खींची गई थी(सोर्स: PA Images)

फोटो- 4

ये फोटो The Print ने प्रतीकात्मक तौर पर इस्तेमाल की थी(सोर्स: ट्विटर)

फोटो को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें The Print का 19 अप्रैल 2020 का एक आर्टिकल मिला, जिसमें इस फोटो का इस्तेमाल किया गया था. इस फोटो के लिए न्यूज एजेंसी PTI को क्रेडिट दिया गया था. साथ ही, ये भी बताया गया था कि इस फोटो का इस्तेमाल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है.

इस फोटो 17 मई 2018 को खींचा गया था(फोटो: स्क्रीनशॉट/PTI)

हमें ये फोटो PTI के फोटो आर्काइव में मिली. इसके कैप्शन में बताया गया था कि ये फोटो श्रीनगर में 17 मई 2018 को ली गई थी.

ये फोटो 2018 में खींची गई थी.(सोर्स: स्क्रीनशॉट/PTI)

मतलब साफ है कि भारत में हाल में चल रहे रमजान की बताकर शेयर हो रही तस्वीरें पुरानी हैं. वायरल हो रही चार तस्वीरों में से सिर्फ एक भारत की है, वो भी 3 साल पुरानी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT