ADVERTISEMENTREMOVE AD

भूपेंद्र हुड्डा और कुमारी शैलजा की पुरानी तस्वीर हालिया बताकर वायरल

यह तस्वीर 2019 की है और हाल की नहीं है, जैसा कि दावा किया जा रहा है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

चुनावों के बीच हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) और सांसद शैलजा कुमारी की एक तस्वीर हाल की बताकर शेयर की जा रही है.

दावा : यूजर्स का दावा है कि तस्वीर में दोनों नेताओं की हाल में हुई मुलाकात है और इससे यह संकेत मिलता है कि हरियाणा कांग्रेस में कोई मतभेद नहीं है.

यह तस्वीर 2019 की है और हाल की नहीं है, जैसा कि दावा किया जा रहा है.

इस पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

(सोर्स - X/स्क्रीनशॉट)

इस पोस्ट को यह स्टोरी लिखे जाने तक 45,000 बार देखा जा चुका है. (इसी तरह के दावों के अर्काइव यहां, यहां और यहां देखे जा सकते हैं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या यह सच है?: यह तस्वीर 2019 की है. हुड्डा ने शैलजा कुमारी के जन्मदिन के मौके पर इसे अपने आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर अपलोड किया था.

हमने सच का पता कैसे लगाया ? हमने इस तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया जिसमे हमें हुड्डा के X पेज पर यही तस्वीर मिली. इसे 24 सितंबर 2019 को कुमारी के जन्मदिन के मौके पर अपलोड किया गया था.

यह तस्वीर 2019 की है और हाल की नहीं है, जैसा कि दावा किया जा रहा है.

इस पोस्ट का अर्काइव यहां देखा जा सकता है.

(सोर्स : Altered by The Quint)

संदर्भ: इंडिया टुडे ने अपनी इस रिपोर्ट में लिखा कि चुनाव प्रचार के दौरान रैलियों से शैलजा कुमारी के गैर-मौजूद रहने के बीच, हरियाणा के पूर्व सीएम और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता मनोहर लाल खट्टर ने उन्हें बीजेपी में शामिल होने का प्रस्ताव दिया था, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया था.

  • द प्रिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक शैलजा कुमारी को उनके खेमे के लिए टिकट बंटवारे से असंतुष्ट होना बताया गया था. टिकट बांटने की अंतिम तिथि पर, एक कांग्रेस कार्यकर्ता ने शैलजा कुमारी पर जातिवादी टिप्पणी की थी, जिससे राज्य में दलित समुदाय बहुत नाराज हो गया था.

  • दिल्ली में चुनाव के लिए पार्टी के घोषणापत्र के विमोचन के दौरान, शैलजा कुमारी समारोह में शामिल नहीं हुईं थीं.

  • इंडिया टुडे में छपी रिपोर्ट के मुताबिक सभी अफवाहों को खारिज करते हुए, उन्होंने कहा, "कांग्रेस मेरी रगों में बहती है, जैसे मेरे पिता तिरंगे में लिपटे हुए मरे थे. मैं भी एक दिन उसी तिरंगे में लिपटी हुई जाऊंगी."

  • जब उनसे प्रचार में उनकी अनुपस्थिति के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि वह जल्द ही पार्टी के लिए प्रचार शुरू करेंगी.

निष्कर्ष: एक पुरानी तस्वीर को गलत दावे से शेयर किया जा रहा है कि हुड्डा और कुमारी शैलजा की मुलाकात हाल ही में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान हुई थी.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×