advertisement
सोशल मीडिया पर इस हफ्ते कई तरह के स्क्रिप्टेड वीडियो असली और सच बताकर शेयर किए गए. बांग्लादेश (Bangladesh) में जारी अस्थिर राजनैतिक हालातों के बीच अभी भी अलग-अलग तरह के वीडियो भ्रामक दावों के साथ इंटरनेट पर वायरल हुए हैं.कांग्रेस नेता और सदन में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को लेकर भी झूठे दावे सोशल मीडिया पर शेयर किए गए हैं. एक नजर में जानिए इन सभी दावों का पूरा सच.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बस स्टॉप पर एक लड़का-लड़की आते हैं और सीट पर बैठते हैं. वीडियो में दिखाया गया है जब लड़की सीट से उठती है तो उसके स्कर्ट का कुछ हिस्सा फट जाता है, दावा है कि उसके साथ आया बॉयफ्रेंड उसकी इस हालत पर सिर्फ हंसता है जबकि वहां खड़ा एक किसान उस लड़की की मदद करता है.
यह दावा सही नहीं है. यह वीडियो असली नहीं है बल्कि स्क्रिप्टेड है. वायरल वीडियो को कांट-छांट कर अपलोड किया गया है जिस वजह से असली वीडियो के अंत में लगा हुआ डिस्क्लेमर इस वीडियो में नहीं है.
पूरी पड़ताल यहां पढ़ें
कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वो एक रिपोर्टर से बात करते देखे जा सकते हैं. 13 सेकेंड की इस क्लिप को शेयर करने वालों ने दावा किया कि राहुल गांधी ने रिपोर्टर से उनका ध्यान नहीं भटकाने के लिए कहा, क्योंकि वो वहां "एक जरूरी काम" के लिए मौजूद थे.
ये दावा भ्रामक है. वीडियो के लंबे वर्जन में देखा जा सकता है कि राहुल गांधी कोलकाता केस 'गैर-जरूरी' नहीं बोल रहे हैं. वीडियो में ऐसा कोई बयान नहीं है, जिसमें उन्होंने अपने दौरे को "ज्यादा जरूरी" कहा हो, जैसा कि दावा किया गया है.
पूरी पड़ताल यहां पढ़ें.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक दुकानदार कुछ लोगों से उसकी दुकान पर तिरंगा ना लगाने का आग्रह कर रहा है. वीडियो में दोनों के बीच इस बात पर बहस भी होती दिख रही है. वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि दुकानदार मुस्लिम है, जिसे तिरंगा लगाने में भी दिक्कत हो रही है.
यह स्क्रिप्टेड वीडियो है, किसी असली घटना का नहीं है. वीडियो में नजर आ रहे शख्स का नाम ऋतिक कटारिया है जो इस तरह की ही स्क्रिप्टेड वीडियो बनाता है. ये शख्स मुस्लिम समुदाय से नहीं है.
पूरी पड़ताल यहां पढ़ें.
सोशल मीडिया पर पीएम मोदी का एक फोटो वायरल हो रहा है जिसमें उन्हें एक अस्पताल में मरीजों से हाल चला पूछते हुए देखा जा सकता है. इस फोटो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी केरल के वायनाड में लोगों से उनका हाल पूछ रहे हैं. लेकिन, कांग्रेस नेता राहुल गांधी यहां से चुने जाने के बाद भी लोगों का हाल जानने नहीं पहुंचे.
यह दावा सही नहीं है कि वायनाड से चुनाव जीते राहुल गांधी अभी तक वायनाड नहीं पहुंचे हैं. राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका गांधी के साथ पीएम मोदी से पहले वायनाड पहुंचे थे और वहां के लोगों से मुलाकात की थी.
पूरी पड़ताल यहां पढ़ें
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सेना की वर्दी पहने हुए कुछ लोग आम लोगों को मारते-पीटते हुए देखें जा सकते हैं. वीडियो को शेयर कर यह दावा किया जा रहा है बांग्लादेशी लोगों के साथ वहां की आर्मी भी हिंदुओं को घरों से निकाल कर मार रही है और बांग्लादेश से भगा रही है.
यह दावा सही नहीं है. यह वीडियो बांग्लादेश का ही है यह बात सही है लेकिन इसमें कोई भी सांप्रदायिक एंगल शामिल नहीं है.
पूरी पड़ताल यहां पढ़ें.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.).
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)