ADVERTISEMENTREMOVE AD

लड़की के स्कर्ट फटने पर किसान की मदद करने का यह वीडियो स्क्रिप्टेड है

यह वीडियो असली नहीं है बल्कि स्क्रिप्टेड है. वीडियो में नजर आ रहे किरदार भी असली नहीं है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बस स्टॉप पर एक लड़का-लड़की आते हैं और सीट पर बैठते हैं.

दावा: वीडियो में दिखाया गया है जब लड़की सीट से उठती है तो उसके स्कर्ट का कुछ हिस्सा फट जाता है, दावा है कि उसके साथ आया बॉयफ्रेंड उसकी इस हालत पर सिर्फ हंसता है जबकि वहां खड़ा एक किसान उस लड़की की मदद करता है.

(ऐसे ही दावे करने वाले अन्य पोस्ट के अर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं. )

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है. यह वीडियो असली नहीं है बल्कि स्क्रिप्टेड है. वायरल वीडियो को कांट-छांट कर अपलोड किया गया है जिस वजह से असली वीडियो के अंत में लगा हुआ डिस्क्लेमर इस वीडियो में नहीं है.

हमने सच का पता कैसे लगाया ? हमनें इस वीडियो पर Google Lens की मदद से इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया. हमें Sanjjanaa Galrani नाम का एक फेसबुक पेज मिला.

  • इस पेज पर इस रील का पूरा वीडियो जो लगभग 3 मिनट 26 सेकेंड का है मौजूद था.

  • हमनें देखा कि वीडियो के अंत में एक चेतावनी (Disclaimer) है, जिसमें बताया गया है कि यह रील केवल जनता को जागरुक करने के उद्देश्य से बनाई गई है.

Sanjjanaa Galrani ने फेसबुक पर अपने BIO में खुद को एक्टर बताया है उनके पेज पर 40 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. उनके फेसबुक पेज पर इस तरह की कई अन्य वीडियो हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निष्कर्ष: बस स्टॉप पर लड़की के स्कर्ट फटने के स्क्रिप्टेड वीडियो को असली बताकर सोशल मीडिया पर भ्रामक दावों के साथ शेयर किया जा रहा है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.).

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×