ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोलकाता रेप-मर्डर केस राहुल को लगा 'गैर जरूरी'? वीडियो का सच ये रहा

ये दावा भ्रामक है. इस बात का हमें कोई सबूत नहीं मिला जिससे ये साबित किया जा सके कि राहुल गांधी ने कोलकाता मामले को 'गैर-जरूरी' कहा.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वो एक रिपोर्टर से बात करते देखे जा सकते हैं.

कोलकाता के RG कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में रेप और हत्या मामले का विरोध कर रहे डॉक्टरों से सुप्रीम कोर्ट ने हड़ताल खत्म करने को कहा था. वीडियो में, राहुल गांधी ने इस बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि रिपोर्टर ध्यान भटकाने का काम कर रहा है.

दावा : 13 सेकेंड की इस क्लिप को शेयर करने वालों ने दावा किया कि राहुल गांधी ने रिपोर्टर से उनका ध्यान नहीं भटकाने के लिए कहा, क्योंकि वो वहां "एक जरूरी काम" के लिए मौजूद थे.

  • दावा करने वालों में X (पहले ट्विटर) यूजर @MrSinha_ भी थे, जिन्होंने कहा कि उन्होंने कोलकाता केस को 'गैर-जरूरी' कहा.

ये दावा भ्रामक है. इस बात का हमें कोई सबूत नहीं मिला जिससे ये साबित किया जा सके कि राहुल गांधी ने कोलकाता मामले को 'गैर-जरूरी' कहा.

इस रिपोर्ट को लिखे जाने तक, इस पोस्ट पर को 12 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. (इस तरह के दूसरे दावों के आर्काइव्स को यहां और यहां देखा सकता है.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या ये सच है ? : नहीं, ये दावा भ्रामक है.

वीडियो के लंबे वर्जन में देखा जा सकता है कि राहुल गांधी कोलकाता केस 'गैर-जरूरी' नहीं बोल रहे हैं. वीडियो में ऐसा कोई बयान नहीं है, जिसमें उन्होंने अपने दौरे को "ज्यादा जरूरी" कहा हो, जैसा कि दावा किया गया है.

हमें कैसे पता चली सच्चाई ?: गूगल लेंस पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर, हमें मनीकंट्रोल वेबसाइट पर छपी एक रिपोर्ट मिली, जिसमें लिखा है कि ये घटना तब हुई जब राहुल गांधी 20 अगस्त को रायबरेली में थे.

  • 22 साल के दलित शख्स की हत्या के बाद राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के रायबरेली में अपने लोकसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे थे, जब उनसे ये सवाल पूछा गया.

ये दावा भ्रामक है. इस बात का हमें कोई सबूत नहीं मिला जिससे ये साबित किया जा सके कि राहुल गांधी ने कोलकाता मामले को 'गैर-जरूरी' कहा.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • 'राहुल गांधी रायबरेली' जैसे कीवर्ड्स का इस्तेमाल कर हमने वायरल क्लिप का लंबा वर्जन ढूंढा.

  • हमें ये वीडियो द ट्रिब्यून के वेरिफाईड यूट्यूब चैनल पर मिला, जहां उनके बयान का तीन मिनट लंबा वीडियो पोस्ट किया हुआ था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो में 2:04 मिनट पर, रिपोर्टर ने उनसे कोलकाता के RG कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में रेसिडेंट डॉक्टर के रेप और मर्डर पर बात करने के लिए कहा.

इसपर राहुल गांधी ने कहा, "मैं यहां इस मामले के लिए आया हूं. कोलकाता मामले पर मैं अपना बयान और अपने विचार पहले दे चुका हूं. मैं यहां इस मुद्दे को भटकाना नहीं चाहता, इसलिए मैं इस मामले को उठाने आया हूं."

जब एक दूसरे रिपोर्टर ने लोकसभा में विपक्ष के नेता के रूप में सुप्रीम कोर्ट के डॉक्टरों की हड़ताल खत्म करने की बात पर उनके विचार पूछे, तो राहुल गांधी ने कहा,

भाई, मैं यहां इस मामले के लिए आया हूं. मैं जानता हूं कि आप इस मामले को उठवाना नहीं चाहते हो, आप भटकाना चाहते हो. क्योंकि आप दलितों की बात नहीं रखना चाहते हो. सही न? और मैं यहां दलितों की रक्षा करने आया हूं, उनकी बात उठाने आया हूं. इसलिए मैं मुद्दे से भटकने की अनुमति नहीं दूंगा.
20 अगस्त 2024 को राय बरेली में मीडिया से बात करते समय राहुल गांधी

मीडिया से इस बातचीत का एक वीडियो राहुल गांधी के X अकाउंट पर भी शेयर किया गया, जिसे दूसरे एंगल से शूट किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोलकाता केस पर राहुल गांधी : जब 10 अगस्त को रेप और मर्डर केस की खबर सामने आयी, तो राहुल गांधी ने X पर अपनी प्रतिक्रिया दी.

  • मामले को 'क्रूर' और 'अमानवीय' बताते हुए, राहुल गांधी ने लिखा कि "डॉक्टर्स कम्युनिटी और महिलाओं के बीच असुरक्षा का माहौल है."

  • उन्होंने सभी दलों और समाज के सभी वर्गों से एकजुट होकर "महिलाओं के खिलाफ लगातार बढ़ रही घटनाओं पर ठोस कदम उठाने" की मांग करते हुए पीड़िता के परिवार के साथ एकजुटता दिखायी और कहा कि "उन्हें हर हाल में न्याय मिले और दोषियों को ऐसी सजा मिले जो समाज में एक नजीर की तरह प्रस्तुत की जाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निष्कर्ष: राहुल गांधी के बयान को गलत तरीके से पेश कर ये दावा किया जा रहा है कि उन्हें कोलकाता रेप और मर्डर केस "जरूरी नहीं लगा."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.).

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×