सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक दुकानदार कुछ लोगों से उसकी दुकान पर तिरंगा ना लगाने का आग्रह कर रहा है. वीडियो में दोनों के बीच इस बात पर बहस भी होती दिख रही है.
दावा: वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि दुकानदार मुस्लिम है, जिसे तिरंगा लगाने में भी दिक्कत हो रही है.
क्या यह दावा सही है ? : यह स्क्रिप्टेड वीडियो है, किसी असली घटना का नहीं है. वीडियो में नजर आ रहे शख्स का नाम ऋतिक कटारिया है जो इस तरह की ही स्क्रिप्टेड वीडियो बनाता है. ये शख्स मुस्लिम समुदाय से नहीं है.
हमने सच का पता कैसे लगाया ? हमने इस वायरल वीडियो पर Google Lens की मदद से इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया. हमे यही वीडियो ऋतिक कटारिया के इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिला.
वीडियो को ध्यान से देखने पर हमने पाया कि इसमें नजर आ रहा शख्स खुद ऋतिक कटारिया है.
ऋतिक कटारिया के इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस तरह के और भी वीडियो अपलोड किये गए हैं, जिनमें से कुछ पर उनके नाम का वॉटरमार्क भी है.
ऋतिक कटारिया ने अपने Youtube चैनल पर भी इन वीडियो को अपलोड किया है.
वायरल हो रहे वीडियो को ऋतिक कटारिया ने अपने Youtubeचैनल पर पिछले साल 14 अगस्त 2023 को अपलोड किया था. जिसका मतबल यह वीडियो हालिया नहीं है बल्कि एक साल पुराना है.
निष्कर्ष: एक स्क्रिप्टेड वीडियो को असली घटना का बताकर इस भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि एक मुस्लिम युवक ने अपनी दुकान पर तिरंगा झंडा लगाने से मना कर दिया. यह दावा गलत है, वीडियो में नजर आ रहा शख्स मुस्लिम नहीं है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.).
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)