दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर (Twitter) बॉस की गद्दी पर बैठने के लिए सूट-बूट तैयार कर लिए हैं. टेस्ला के CEO एलन मस्क 44 बिलियन डॉलर में इस सोशल मीडिया प्लेटफार्म को खरीदने जा रहे हैं और इसके लिए ट्विटर के साथ डील पर आधिकारिक मुहर भी लग गयी है.
इस खबर के बाहर आने भी भी देर थी कि "मीमबाजों" ने सोशल मीडिया पर एक से बढ़ कर एक मीम की झड़ियां लगा दीं. खास बात है कि ट्विटर के बिकने का मीम ट्विटर पर ही 'भौकाल' स्तर पर शेयर हो रहा है. हम आपके लिए लाये हैं ऐसे ही कुछ जबर मीम्स.
मस्क से मीमबाजों की मांग- स्पेस से ट्वीट करने दो प्लीज
जब दुनिया में स्पेस रॉकेट बनाने वाली बेस्ट कंपनियों में से एक - SpaceX के मालिक सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर के भी मालिक बन जाए तो उनसे दोनों सर्विस का मजा एक साथ लेने की गुजारिश क्यों न की जाए. एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा कि "एलन मस्क प्लीज मुझे स्पेस से ट्वीट करने दो"
अमेजन ऑफिस में तनाव है क्या?
ट्विटर को खरीदने के बाद मीमबाज इस बात की भी फिरकी ले रहे हैं कि एलन मस्क का अगला निशाना जेफ बेजोस की फाउंडिंग कंपनी Amazon होगी.
ट्रंप का अकाउंट रिस्टोर होगा?
आग लगी बस्ती में एलन भैया अपनी मस्ती में
RIP ट्विटर?
अब तो ब्लू टिक की बारिश होगी !!
खैर अपने मीमबाज दोस्तों को आप बता दीजिये कि एलन मस्क के हाथों ट्विटर के पूरी तरह से अधिग्रहण में अभी भी महीनों लगेंगे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ट्विटर के मौजूदा CEO पराग अग्रवाल का कहना है कि इसमें कम से कम 6 महीने लगेंगे.
ब्लूमबर्ग क्विंट रिपोर्ट के मुताबिक पराग अग्रवाल और ट्विटर के अध्यक्ष ब्रेट टेलर ने सोमवार, 25 अप्रैल को ट्विटर के कर्मचारियों से कहा है कि ट्विटर पहले की तरह तबतक काम करता रहेगा जब तक कि कंपनी को एलन मस्क के हाथों 44 बिलियन डॉलर में बेचने की डील इस साल के आखिर तक पूरी नहीं हो जाती.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)