मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Podcast Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Todays top  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Today's Top News: नए CJI ने रामपुर उपचुनाव पर लगायी रोक,संजय रावत आए जेल से बाहर

Today's Top News: नए CJI ने रामपुर उपचुनाव पर लगायी रोक,संजय रावत आए जेल से बाहर

Today Evening Top 10 News: पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराकर T20 World Cup फाइनल में जगह पक्का किया

क्विंट हिंदी
Today's Top 10
Published:
<div class="paragraphs"><p>Today's Top News: नए CJI ने रामपुर उपचुनाव पर लगाया रोक,संजय रावत आए जेल से बाहर</p></div>
i

Today's Top News: नए CJI ने रामपुर उपचुनाव पर लगाया रोक,संजय रावत आए जेल से बाहर

(फोटो- Altered By Quint)

advertisement

Today's Top News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार, 9 नवंबर को जस्टिस डी.वाई चंद्रचूड (CJI DY Chandrachud)  को भारत के 50वें चीफ जस्टिस पद की शपथ दिलाई. दूसरी तरफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक अदालत से जमानत मिलने के कुछ घंटों बाद शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) को मुंबई के आर्थर रोड जेल से रिहा कर दिया गया. इसके अलावा सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup) के पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है. 

बुधवार, 9 नवंबर को राजनीति से लेकर खेल और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्या-क्या हुआ? यह जानने के लिए दिनभर की 10 बड़ी खबरों का राउंडअप यहां पढ़िए.

1. जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने भारत के 50वें चीफ जस्टिस के रूप में शपथ ली

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज जस्टिस डी.वाई चंद्रचूड को भारत के 50वें चीफ जस्टिस के रूप में शपथ दिलाई. जस्टिस चंद्रचूड़ ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में शपथ ली, जिसमें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कानून मंत्री किरेन रिजिजू, भारत के पूर्व चीफ जस्टिस यू.यू. ललित, हाई कोर्ट के जज और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

भारत के पूर्व CJI जस्टिस ललित 8 नवंबर को सेवानिवृत्त हुए.

2. शिवसेना नेता संजय राउत आर्थर रोड जेल से रिहा,101 दिन बाद आए बाहर

लगभग 101 दिन जेल में बिताने के बाद मुंबई की एक विशेष अदालत ने बुधवार को शिवसेना (उद्धव गुट) के सांसद संजय राउत को जमानत दे दी. इसके कुछ घंटों के बाद संजय रावत आर्थर रोड जेल से बाहर आ गए.

ED ने 31 जुलाई को राउत पर छापा मारा था और अगले दिन (1 अगस्त) को गोरेगांव के पात्रा चॉल पुनर्विकास मामले से संबंधित एक कथित मनी लॉन्ड्रिंग घोटाले के सिलसिले में उन्हें गिरफ्तार कर लिया था.

3. रामपुर उपचुनाव पर फिलहाल रोक, पहले आजम खान की अपील पर सुनवाई 

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को चुनाव आयोग को रामपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए राजपत्र अधिसूचना जारी करने को 11 नवंबर तक टालने का निर्देश दिया. इसकी वजह है कि समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां 2019 के हेट स्पीच केस में अपीलीय अदालत के सामने अपील दायर कर इस मामले में अपनी दोषसिद्धि पर रोक लगाने की मांग कर चुके हैं.

CJI डी.वाई. चंद्रचूड़ ने रामपुर अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश को खां के आवेदन पर सुनवाई को आगे बढ़ाने का निर्देश दिया.

4. UK हाई कोर्ट में नीरव मोदी की याचिका खारिज

गुजरात के बिजनेसमैन नीरव मोदी, जो कथित तौर पर 11,000 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी के बाद भारत से भाग गए थे जल्द ही ब्रिटेन से भारत लाए जा सकते हैं. 51 वर्षीय नीरव मोदी ने पंजाब नेशनल बैंक से जुड़े बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी के मामले में मुकदमे का सामना करने के लिए भारत वापस भेजे जाने के खिलाफ अपील की थी लेकिन वह आज लंदन हाई कोर्ट में अपनी अपील हार गए.

नीरव मोदी के पास हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ 14 दिनों के भीतर सुप्रीम कोर्ट जाने का विकल्प है. यदि कोई विकल्प नहीं बचता है, तब नीरव मोदी यूरोपीय मानवाधिकार न्यायालय का दरवाजा खटखटाने के लिए स्वतंत्र हैं.

5. बाबरी ढांचा विध्वंस मामले में आडवाणी समेत सभी आरोपियों को राहत

इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने आज बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी व उमा भारती सहित बाबरी विध्वंस मामले में आरोपी 32 नेताओं को बरी करने के खिलाफ दायर की गई याचिका खारिज कर दी.

जस्टिस रमेश सिन्हा और सरोज यादव की अध्यक्षता वाली पीठ ने अयोध्या के रहने वाले हाजी महमूद अहमद और सैयद अखलाक अहमद की याचिका खारिज कर दी. 6 दिसंबर, 1992 को अयोध्या में बाबरी मस्जिद को ध्वस्त कर दिया गया था. लंबी कानूनी लड़ाई के बाद 30 सितंबर, 2020 को लखनऊ की विशेष सीबीआइ कोर्ट ने आपराधिक मुकदमे में फैसला सुनाया और सभी आरोपियों को बरी कर दिया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

6. केरल सरकार राज्यपाल को चांसलर पद से हटाने के लिए लाएगी अध्यादेश

केरल कैबिनेट ने आज राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति पद से हटाने के लिए एक अध्यादेश लाने का फैसला किया. कन्नूर विश्वविद्यालय में विजयन के निजी सचिव के.के.रागेश की पत्नी प्रिया वर्गीस की नियुक्ति पर आपत्ति जताते हुए दोनों नेताओं के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है.

केरल हाई कोर्ट ने भी मामले का अंतिम रूप से निपटारा होने तक नियुक्ति पर रोक लगा दी है.

7. US Midterm Elections: अमेरिका मध्यावधि चुनाव में आ रहे नजीते, रिपब्लिक पार्टी की नहीं आई आंधी 

अमेरिका में मंगलवार को डाले गए मध्यावधि चुनाव के नतीजे आज आ रहे हैं. जहां इस चुनाव में अनुमान लगाया जा रहा था कि राष्ट्रपति बाइडेन के नेतृत्व वाली पार्टी- डेमोक्रेटिक पार्टी को बहुत नुकसान उठाना पड़ सकता है और रिपब्लिक पार्टी की लहर आएगी. हालांकि ऐसा अभी तक के नतीजे और रुझान में नहीं हुआ है. इसके बावजूद माना जा रहा है कि रिपब्लिक पार्टी कम से कम एक सदन में बहुमत हासिल कर लेगी.

8. Twitter के बाद Meta में छंटनी, जुकरबर्ग ने 11 हजार कर्मचारियों को निकाला 

टेक इंडस्ट्री में अब तक की सबसे बड़ी छंटनी में से एक में, मेटा के फाउंडर और CEO मार्क जुकरबर्ग ने बुधवार को 11,000 से अधिक कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया (कुल वर्कफोर्स का लगभग 13 प्रतिशत) और 2023 की पहली तिमाही तक हायरिंग फ्रीज को बढ़ा दिया.

9. PAK vs NZ, T20 World Cup 2022: पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में जगह पक्का किया

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में टी20 विश्व कप 2022 के पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने आज न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया. न्यूजीलैंड के 152 रनों के जवाब में कप्तान बाबर आजम (53) और मोहम्मद रिजवान (57) के शानदार अर्धशतकों की मदद से पाकिस्तान टीम ने 19.1 ओवर में 3 विकेट पर 153 रन बनाकर जीत हासिल की. कीवी टीम की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने दो विकेट चटकाए.

10. PAK vs NZ, T20 World Cup 2022: कल भारत का मुकाबला इंग्लैंड से, फाइनल बर्थ के लिए होगी जंग

भारत और इंग्लैंड गुरुवार को टी20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में एडिलेड ओवल में भिड़ेंगे और जीतकर फाइनल में जगह बनाने के लिए कोशिश करेंगे. जहां भारत ने विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव की शानदार बल्लेबाजी और अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या की शानदार गेंदबाजी के दम पर नॉकआउट में प्रवेश किया. वहीं इंग्लैंड ने अच्छी बल्लेबाजी की, हरफनमौला ताकत हासिल की, विपक्ष को चुनौती देने के लिए तेज गेंदबाजों के साथ-साथ स्पिनरों ने भी बेहतर किया है. यह मुकाबला जो भी जीतता है वे फाइनल में पाकिस्तान से भिड़ेगा.

क्विंट हिंदी भारत बनाम इंग्लैंड के लिए रोमांचक मुकाबले को लाइव ब्लॉग से लेकर एनालिसिस स्टोरीज तक- पूरी तरह से कवर करेगा. आप कल बने रहिएगा हमारे साथ.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT