Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Readers blog  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019डॉग से प्यार में हद पार करने की तीन कहानियां- दिल्ली, जापान, केदारनाथ

डॉग से प्यार में हद पार करने की तीन कहानियां- दिल्ली, जापान, केदारनाथ

केदारनाथ मंदिर से दिल्ली स्टेडियम तक डॉग को लेकर हो रहा विवाद

स्मिता चंद
ब्लॉग
Updated:
<div class="paragraphs"><p>डॉग से प्यार में हद पार करने की तीन कहानियां- दिल्ली, जापान, केदारनाथ</p></div>
i

डॉग से प्यार में हद पार करने की तीन कहानियां- दिल्ली, जापान, केदारनाथ

(फोटो- Altered By Quint)

advertisement

दिल्ली से लेकर जापान तक कुत्ते पर बवाल मचा है, जहां दिल्ली में एक आईएस ऑफिसर स्टेडियम में अपने डॉगी को टहलाने की वजह से विवादों में फंस गए तो वहीं केदारनाथ मंदिर में एक शख्स ने अपने कुत्ते से नंदी के चरण स्पर्श क्या करवाया, उसके खिलाफ केस दर्ज हो गया. कुत्ते से प्यार जापान में भी नजर आया, जहां एक शख्स ने अपने लिए कुत्ते जैसी पोशाक बनवाने के लिए 12 लाख खर्च कर दिए.

अब भले ही इन तीनों डॉगीज का एक दूसरे से कोई कनेक्शन ना हो, लेकिन एक समय पर इनकी चर्चा हो रही. सोशल मीडिया से लेकर तमाम अखबारों में ये सुर्खियां बन रहे हैं. आप गूगल में Dog लिखें या कुत्ता आपको तमाम खबरें इन तीनों की ही नजर आएंगीं.

''डॉग कहां जाएगा-लद्दाख या अरुणाचल?''

दिल्ली में डॉगी के चक्कर में मिया-बीवी ही जुदा हो गए. कुछ दिन पहले IAS अफसर संजीव खिरवार के खिलाफ दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में प्रैक्टिस करनेवाले कुछ एथलिट्स ने शिकायत कर दी कि जनाब अपने डॉगी को टहलाने के लिए प्रैक्टिस रुकवा देते हैं.

स्टेडियम में ट्रेनिंग कराने वाले एक कोच ने दावा किया था कि आईएस संजीव अपने कुत्ते के साथ टहल सके, इसलिए उनको प्रैक्टिस से रोका गया. ये मामला जब मीडिया उछला तो केंद्र सरकार ने IAS अफसर का तबादला सीधे लद्दाख कर दिया. यहीं नहीं संजीव की पत्नी रिंकू धुग्गा का ट्रांसफर अरुणाचल प्रदेश में कर दिया.

अब डॉगी के चक्कर में दोनों कपल के बीच 3000 हजार किलोमीटर से ज्यादा का फासले आ गया है. अब डॉगी किसके साथ रहेगा इसको लेकर IAS कपल की प्लानिंग का तो नहीं पता, लेकिन सोशल मीडिया यूजर जरूर परेशान हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

केदारनाथ में डॉग और केस

अब हम आपको बताते हैं एक और डॉगी नवाब त्यागी की कहानी जो अपने मालिक के साथ सीधे केदारनाथ दर्शन करने चला गया. कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें नोएडा के एक ब्लॉगर विकास त्यागी अपने कुत्ते नवाब त्यागी, जिसको वो अपने बेटे जैसा मानते हैं उसे लेकर मंदिर पहुंचे थे. उन्होंने मंदिर परिसर में नंदी की प्रतिमा को कुत्ते के पैरों से स्पर्श कराया. इसको लेकर लोगों ने विरोध किया जिसके बाद उनके खिलाफ एक्शन ले लिया गया.

हालांकि विकास त्यागी का अपना ही तर्क है, वो कहते हैं कुत्ते भगवान के अवतार हैं,पिछले चार सालों से मंदिरों में जा रहे हैं.

जापान में कुत्ते के प्यार में खर्च कर दिए 12 लाख

अब चलते हैं जापान, जहां एक शख्स ने कुत्ते की ड्रेस बनवाने के लिए 12 लाख उड़ा दिए. वैसे आमतौर पर लोगों का सपना डॉक्टर, इंजीनियर, साइंटिस्ट, नेता, अभिनेता बनने का होता है, लेकिन जापान तोको का सपना था कुत्ता बनने का. तोको नाम के इस जापानी शख्स ने खुद सोशल मीडिया पर कुत्ते के आउटफिट में अपनी तस्वीरें शेयर की हैं.

अपना रूप बदलने के लिए स्पेशल इफेक्ट्स वर्कशॉप Zeppet से संपर्क किया और अपने लिए एक अल्ट्रा रियलिस्टिक डॉग कॉस्ट्यूम बनवाया. इसे पहनने के बाद उसे कोई भी इंसान नहीं समझता. तोको का सपना पूरा करने के लिए Zeppet ने उससे अच्छी-खासी रकम भी ली. तोको ने 2 मिलियन येन यानि भारतीय करेंसी में 12 लाख रुपये देकर अपना अनोखा ख्वाब पूरा किया.

ये कॉस्ट्यूम ऐसा है कि तोको इसे जब पहन लेता है तो इंसान नहीं कुत्ता ही दिखता है.

ये तीन कहानियां अपने पेट यानी कुत्ते के प्यार में किसी भी हद तक जाने की कहानियां हैं. जिसके परिणाम स्वरूप एक अफसर दंपत्ति का तबादला हो गया, एक पर केस हो गया और एक ने 12 लाख रुपये खर्च कर डाले.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 27 May 2022,06:18 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT