अपने पालतू कुत्ते को टहलाने के लिए दिल्ली सरकार के रेवेन्यू डिपार्टमेंट के प्रिंसिपल सेक्रेटरी संजीव खिरवार पर केंद्र सरकार ने कार्रवाई करते हुए उनका लद्दाख ट्रांसफर कर दिया है. संजीव खिरवार पर आरोप है कि शाम को अपने कुत्ते के साथ दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में टहलने आते थे, जिसकी वजह से खिलाड़ियों को 7 बजे ही बाहर जाने के लिए बोल दिया जाता था, और वे अभ्यास नहीं कर पाते थे.
इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरूवार को घोषणा की है कि दिल्ली सरकार के अधीन आने वाले सभी खेल परिसर रात 10 बजे तक खुलेंगे, ताकि खिलाड़ी देर रात तक अभ्यास कर सकें. गौरतलब है कि एक खबर के वायरल होने के बाद दिल्ली सरकार का यह फैसला आया है. जिसमें एक IAS अधिकारी के कुत्ते को शाम को टहलाने की वजह से स्टेडियम को शाम के 7 बजे बंद करने की बात कही गई थी.
सीएम केजरीवाल के फैसले की जानकारी देते हुए दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में हमें पता चला है कि कुछ स्टेडियम्स के जल्दी बंद होने की वजह से खिलाड़ियों को दिक्कत होती है. इसे देखते हुए सीएम केजरीवाल ने फैसला लिया है कि दिल्ली सरकार की खेल सुविधाएं खिलाड़ियों के लिए रात 10 बजे तक खुली रह सकेंगी.
क्या है इस फैसले की वजह ?
दरअसल, इंंडियन एक्सप्रेस ने अपनी एक रिपोर्ट में खुलासा किया था. जिसमें दिल्ली सरकार के अधीन आने वाले त्यागराज स्टेडियम के कुछ एथलीट और कोच ने शिकायत की थी कि स्टेडियम में खिलाड़ियों को शाम 7 बजे से पहले ही प्रेक्टिस के लिए मना कर दिया जाता है और स्टेडियम को बंद कर दिया जाता है. इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया था कि दिल्ली के IAS संजीव खिरवार 7 बजे के बाद वहां अपने कुत्ते के साथ आते हैं और रेस ट्रेक पर अपने कुत्ते को टहलाते हैं.
एक कोच ने बताया कि हम पहले 8:30 बजे तक अभ्यास करते थे लेकिन अब 7 बजे ही मैदान से बाहर निकलने को कहा जाता है ताकि अधिकारी अपने कुत्ते को टहला सकें. इसकी वजह से खिलाड़ियों को कम समय मिलता है.
IAS संजीव खिरवार ने आरोपों को बताया गलत
संजीव खिरवार ने इन आरोपों से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि मैं किसी एथलीट को अपना स्टेडियम छोड़ने के लिए कभी नहीं कहूंगा. यहां तक कि अगर मैं जाता हूं तो स्टेडियम बंद होने के बाद. हम पालतू जानवर को ट्रैक पर नहीं छोड़ते हैं. जब कोई आसपास नहीं होता है तो हम उसे छोड़ देते हैं, लेकिन किसी एथलीट की कीमत पर कभी नहीं. अगर यह आपत्तिजनक है तो मैं इसे रोक दूंगा.
कौन हैं IAS संजीव खिरवार
संजीव खिरवार 1994 IAS बैच के ऑफिसर हैं और वर्तमान में दिल्ली के रिवेन्यू कमिश्नर हैं जिनके अंडर सारे डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट काम करते हैं. साथ ही साथ यह दिल्ली के पर्यावरण विभाग के सचिव भी हैं. संजीव खिरवार ने बीटेक में कप्यूटर इंजीनियर किया है.और इकनॉमिक्स में मास्टर्स की डिग्री भी हासिल की है. उन्होंने अपना करियर चंडीगढ़ में बतौर एसडीएम शुरू किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)