Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News videos  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019QExpress: अंतरिक्ष में भारत का ‘शतक’, SC के 4 जजों ने मचाई खलबली

QExpress: अंतरिक्ष में भारत का ‘शतक’, SC के 4 जजों ने मचाई खलबली

दिनभर की खास खबरें अलग अंदाज में...

क्विंट हिंदी
न्यूज वीडियो
Published:
अंतरिक्ष में भारत का ‘शतक’, SC के 4 जजों की चिट्ठी में क्या है
i
अंतरिक्ष में भारत का ‘शतक’, SC के 4 जजों की चिट्ठी में क्या है
(फोटो:क्विंट हिंदी)

advertisement

सुप्रीम कोर्ट के 4 सीनियर जजों की चिट्ठी में क्या लिखा है

देश के इतिहास में पहली बार सुप्रीम कोर्ट के चार जजों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसने खलबली मच गई है. चारों जजों ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट प्रशासन ठीक नहीं चल रहा है. प्रेस कॉन्फ्रेंस जस्टिस जे चेलमेश्वर के घर पर थी. उनके साथ अन्य तीन जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस मदन बी लोकुर और जस्टिस कुरिन जोसेफ मौजूद थे.

पूरी खबर पढ़ें

कौन हैं ये चार जज जिन्होंने उठाया ऐतिहासिक कदम और मचा दी खलबली

जस्टिस चेलमेश्वर, जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस मदन लोकुर और जस्टिस कुरियन जोसेफ. सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठता के लिहाज से भी मुख्य न्यायाधीश के ठीक बाद के चार जज. ये चार नाम आज इंसाफ के मंदिर से सियासत के गलियारों तक गूंज रहे हैं. ये चार नाम ऐतिहासिक प्रेस कॉन्फ्रेन्स कर अपनी खास जगह बना चुके हैं. चारों ने न्याय व्यवस्था में अनियमितता और दिक्कतों को लेकर चीफ जस्टिस दीपक मिश्र को एक चिट्ठी भी लिखी है.

पूरी खबर पढ़ें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अंतरिक्ष में भारत का ‘शतक’, ISRO ने एक साथ भेजे 31 सैटेलाइट

अंतरिक्ष में देश ने अपना शतक पूरा कर लिया है. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने 31 सैटेलाइट को सफलतापूर्वक एक साथ लॉन्च किया. इसमें भारत के तीन और 6 अन्य देशों के 28 सैटेलाइट शामिल हैं. श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से लॉन्च किए गए PSLV सी-40 से 3 स्वदेशी और 28 विदेशी उपग्रहों का प्रक्षेपण किया गया है. अर्थ नैविगेशन के लिए प्रक्षेपित किया गया 100वां उपग्रह कार्टोसेट-2 सीरीज मिशन का प्राथमिक उपग्रह है.

पूरी खबर पढ़ें

रिव्यू:जातिवाद का जहर फैलाने वालों को मुक्का मारती है ‘मुक्काबाज’

हिंदी के गढ़ यूपी, और उसके अलग-अलग रंगों को देसी अंदाज में रुपहले परदे पर परोसने के काम में अनुराग कश्यप को महारथ हासिल है. 'मुक्काबाज' में उन्होंने इसी बात का एक बेहतरीन उदहारण पेश किया है. चाहे तथाकथित गौरक्षकों को आड़े हाथों लेने की बात हो, या फिर वर्ण और जाति के नाम पर समाज में जहर फैलाने वालों पर वार करना हो, अनुराग ने किसी को नहीं बक्शा. इसलिए अगर 'मुक्काबाज' को महज एक फिल्म के तौर पर देखा जाए, तो यह केवल इस फिल्म का एक-चौथाई भाग होगा.

पूरी खबर पढ़ें

MP और गुजरात के बाद हिमाचल में भी नहीं रिलीज होगी ‘पद्मावत’

फिल्म ‘पद्मावत’ को लेकर चल रहा हंगामा हिमाचल प्रदेश तक पहुंच गया है. वहां पर भी इस फिल्‍म की रिलीज पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर ने साफ कर दिया है कि फिल्‍म के प्रदर्शन को लेकर लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए ही कोई भी फैसला लिया जाएगा.अगर देश की संस्कृति के खिलाफ फिल्म में कुछ होगा तो उसे बर्दाश्‍त नहीं किया जाएगा.

पूरी खबर पढ़ें

सेंचुरियन टेस्ट से पहले टीम इंडिया को क्यों देखनी चाहिए ‘बाजीगर’?

“हार कर जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं” ये लाइन तो आपने सैंकड़ो बार सुनी होगी लेकिन इस वक्त ये जरूरी है कि साउथ अफ्रीका में फील्ड पर संघर्ष कर रही विराट कोहली की टीम इस डायलॉग को याद कर ले. ड्रेसिंग रूम में लगे स्पीकर पर ये डायलॉग रवि शास्त्री को लूप में लगाना चाहिए. क्योंकि केपटाउन टेस्ट में मिली हार के बाद जिस तरह टीम इंडिया के हौसले पस्त नजर आ रहे हैं, शाहरुख खान का ये डायलॉग उन्हें एनर्जी देगा.

पूरी खबर पढ़ें

[ गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़ि‍या मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी ]

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT