Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News videos  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019QExpress: 38 साल की हुई बीजेपी, संजिता चानू ने दिलाया दूसरा गोल्ड

QExpress: 38 साल की हुई बीजेपी, संजिता चानू ने दिलाया दूसरा गोल्ड

शुक्रवार दिन की बड़ी खबरें

क्विंट हिंदी
न्यूज वीडियो
Published:
जानिए दिनभर की अहम खबरें
i
जानिए दिनभर की अहम खबरें
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

38 साल की हुई बीजेपी, ऐसे पूरा हुआ हिंदुत्व पार्टी बनने तक का सफर

अंधेरा छंटेगा, सूरज निकलेगा, कमल खिलेगा.

ये नारा वाजपेयी ने 1980 में दिया था. वाजपेयी के इस सपने को पूरा करने में पार्टी को 18 साल का लंबा वक्त लगा. लेकिन यहां तक पहुंचने के रास्ते में चीजें बदली भीं. विचारधारा के तौर पर भी और दूसरे नजरिए से भी.

बीजेपी हमेशा से हिंदुत्व का रोना नहीं रोती थी. 1980 के दौर में, हिंदुओं की एकता चुनावी न होकर एक सामाजिक मुद्दा था. लेकिन सिर्फ एक चुनाव क्या खराब हुआ, बीजेपी को उसकी विचारधारा मिल गई. 1977 के लोकसभा चुनावों में पहली बार एक गैर-कांग्रेसी सरकार बनी- जनता पार्टी.

पूरी खबर और वीडियो देखें.

CWG 2018: संजिता चानू ने दिलाया दूसरा गोल्ड, दीपक को मिला ब्रॉन्ज

भारत की महिला वेटलिफ्टर संजिता चानू ने 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स के दूसरे दिन शुक्रवार को भारत को इन खेलों में दूसरा गोल्ड मेडल दिलाया. मणिपुर की संजिता ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर एक तरफा प्रदर्शन किया और महिलाओं की 53 किलोग्राम कैटगरी में भारत की झोली में एक और गोल्ड डाला.

दूसरे दिन गोल्ड मेडल के बाद भारत के खाते में एक ब्रॉन्ज मेडल भी आ गया है. वेटलिफ्टिंग में 18 साल के दीपक लाथन ने 69 किलोग्राम कैटगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीता.

पूरी खबर पढ़ें.

IPL 2018 का आगाज शनिवार से, चेन्नई और राजस्थान की होगी वापसी

स्पॉट फिक्‍सिंग मामले में दो साल का बैन झेलने के बाद महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपरकिंग्स और शेन वॉर्न की कोचिंग वाली राजस्थान रॉयल्स की वापसी ने इंडियन प्रीमियर लीग के11वें सत्र को दिलचस्प बना दिया है. दुनिया की सबसे लोकप्रिय इस टी20 क्रिकेट लीग का आगाज शनिवार से होने जा रहा है.

पूरी खबर पढ़ें.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सलमान खान की बेल पर फैसला कल, आज की रात भी जेल में कटेगी

सलमान खान को आज बेल नहीं मिल पाई, जोधपुर कोर्ट में उनकी जमानत पर आज सुनवाई तो पूरी हो गई, लेकिन कोर्ट ने अपना फैसला शनिवार तक के लिए सुरक्षित रखा है. सलमान खान को आज की रात भी जेल में ही काटनी पड़ेगी.

पूरी खबर पढ़ें.

PM मोदी के डर से मिलकर चुनाव लड़ रहे सांप, बिल्ली, नेवला: अमित शाह

कई विपक्षी दलों के एकजुट होने की कोशिशों के बीच बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अजीब बयान दिया है. अमित शाह ने कहा है कि पीएम मोदी के डर की वजह से 2019 में सांप, बिल्ली, नेवला सब मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं.

अमित शाह मुंबई में बीजेपी के 39वें स्थापना दिवस के मौके पर बोल रहे थे. उन्होंने यह भी कहा कि ये बीजेपी का स्वर्णकाल नहीं है, बीजेपी का स्वर्णकाल तब होगा, जब उड़ीसा और पश्चिम बंगाल में भी बीजेपी की सरकार बनेगी.

पूरी खबर पढ़ें.

मल्टीप्लेक्स में पॉपकॉर्न, ड्रिंक्स, समोसा इतने महंगे क्यों: HC

मल्टीप्लेक्स में पॉपकॉर्न 250 रुपए और पेटिस 100 रुपए का क्यों मिलता है? मल्टीप्लेक्स में महंगे फूड आइटम से हाईकोर्ट के जज भी परेशान हैं, इसके बाद महाराष्ट्र सरकार ने पॉपकॉर्न, पेटिस, केक जैसे फूड आइटम के दाम तय करने के बारे में कमेटी बनाने का फैसला कर लिया है.

जानकारों के मुताबिक महंगे फूड आइटम मल्टीप्लेक्स की कमाई का बड़ा जरिया हैं. वो समोसा से पॉपकॉर्न और कोला से मिल्कशेक तक हर सामान में मोटा पैसा बनाते हैं.

पूरी खबर पढ़ें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT