ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमित शाह ने कहा- ‘मैं जैन नहीं, हिंदू-वैष्णव हूं’

अमित शाह ने आरक्षण को लेकर दिया बड़ा बयान

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कई विपक्षी दलों के एकजुट होने की कोशिशों के बीच बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अजीब बयान दिया है. अमित शाह ने कहा है कि पीएम मोदी के डर की वजह से 2019 में सांप, बिल्ली, नेवला सब मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं.

अमित शाह मुंबई में बीजेपी के 39वें स्थापना दिवस के मौके पर बोल रहे थे. उन्होंने यह भी कहा कि ये बीजेपी का स्वर्णकाल नहीं है, बीजेपी का स्वर्णकाल तब होगा, जब उड़ीसा और पश्चिम बंगाल में भी बीजेपी की सरकार बनेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मैं जैन नहीं, हिंदू-वैष्णव हूं

मीडिया से बातचीत के दौरान अमित शाह से जाति से संबंधित सवाल किया गया. इस पर बीजेपी चीफ अमित शाह ने कहा, ‘मैं स्पष्ट कर दूं कि मैं जैन नहीं हूं....मैं जन्म से...सात पीढ़ियों से हिंदू वैष्णव हूं.’

उन्होंने कहा कि उनकी सात पीढ़ियां हिंदू हैं और वह हिंदू धर्म की मान्यताओं और संस्कारों का पूरी तरह से पालन करते हैं.

0

‘पीएम मोदी की बाढ़ से डर गया है विपक्ष’

पार्टी के स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए अमित शाह ने मुंबई में विपक्ष पर तीखा हमला बोला. अमित शाह ने पीएम मोदी की लोकप्रियता की तुलना बाढ़ से करते हुए कहा कि उनके आगे सब पेड़ गिर गए हैं.

विपक्ष की एकजुटता की कोशिशों पर तंज कसते हुए शाह ने कहा:

पूरा विपक्ष एक साथ आने की बात कर रहा है. जब बाढ़ आती है तो सब पेड़ गिर जाते हैं.... केवल एक वटवृक्ष बचता है. उसमें ही नेवला, सांप, बिल्ली और कुत्ते सब चढ़ जाते हैं. इसी तरह मोदी की बाढ़ में सब साथ आ गए हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी आरक्षण कभी खत्म नहीं करेगी

अमित शाह ने उन खबरों को खारिज किया, जिनमें कहा जा रहा था कि आरएसएस के कहने पर बीजेपी आरक्षण को खत्म करना चाहती है.

अमित शाह ने कहा:

कांग्रेस हमारे बारे में झूठ फैला रही है. बीजेपी कभी भी आरक्षण को खत्म नहीं करेगी और न ही किसी को भी खत्म करने देगी. बीजेपी कभी भी आरक्षण को हटाने वाली नहीं है और इतना ही नहीं राहुल जी, अगर आप भी हटाओगे, तो भी बीजेपी आपको हटाने नहीं देगी, ये हमारा कमिटमेंट है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘पश्चिम बंगाल और उड़ीसा में भी बनेगी सरकार’

बीजेपी चीफ ने कहा कि उनकी पार्टी 2019 के लिए पूरी तरह से तैयार है. शाह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया.

शाह ने इस दौर को बीजेपी का स्वर्ण काल मानने से इनकार किया. शाह ने कहा, ‘यह हमारे लिए स्वर्ण काल नहीं है. स्वर्ण काल तभी आएगा, जब हम ओडिशा और बंगाल में जीत हासिल करें और केंद्र में फिर से पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएं.’

शाह ने कहा कि बीजेपी बलिदानियों की पार्टी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी 10 सदस्यों से शुरू हुई थी और आज पार्टी के 11 करोड़ से ज्यादा सदस्य हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×