advertisement
तुर्की और सीरिया में आए भूकंप (Turkey-Syria Earthquake) के झटकों के बाद मची तबाही की तस्वीर हर दिन और वीभत्स होती दिख रही है. पर इसी बीच सोशल मीडिया पर तुर्की और सीरिया के भूकंप से जोड़कर कई पुराने फोटो वीडियो भी वायरल हो रहे हैं, जिनका हालिया आपदा से कोई संबंध नहीं है. इस वीडियो के जरिए जानिए कहीं आपने भी ऐसे पुराने विजुअल्स को सच मानकर तो शेयर नहीं कर लिया ?
वायरल फोटो में एक बच्चा मलबे के पास दुखी हालत में बैठा दिख रहा है. फोटो को तुर्की और सीरिया में आए भूकंप से जुड़े हैशटेग के साथ शेयर किया जा रहा है.
फोटो में दिख रहा बच्चा एक मॉडल है और इस फोटो को क्लिक करने वाली जैपीलाइवा हैना (Zapylaieva Hanna) ने भी फेसबुक पोस्ट के जरिए ये बताया है कि फोटो उन्होंने 2018 में खींची थी.
पूरी पड़ताल यहां देखें
सोशल मीडिया पर बिल्ली को मलबे से निकालती रेसक्यू टीम का एक वीडियो तुर्की में आए हालिया भूकंप का बताकर वायरल है.
वीडियो 2020 का है. जब तुर्की के इजमिर शहर में आए भूकंप से कई जानें गई थीं. 3 साल पहले आए इस भूकंप से कई जानवरों को रेसक्यू किया गया था, उसी दौरान कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये वीडियो इस्तेमाल हुआ था.
पूरी पड़ताल यहां देखें
वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि तुर्की और सीरिया में आए भूकंप की वजह से ये बिल्डिंग गिरी है.
वायरल वीडियो तुर्की या सीरिया का नहीं, बल्कि जापान के टामा शहर का है और अप्रैल 2016 का है.
पूरी पड़ताल यहां देखें
ध्वस्त होती दो इमारतों का वीडियो तुर्की-सीरिया भूकंप से जोड़कर वायरल है.
असल में ये वीडियो सीरिया का नहीं, बल्कि भारत का है और अगस्त 2022 का है. तब उत्तर प्रदेश के नोएडा में स्थित सुपरटेक ट्विन टॉवर्स को ढहाया गया था.
पूरी पड़ताल यहां देखें
ये फोटो अभी की नहीं है. फोटो अक्टूबर 2018 से इंटरनेट पर मौजूद है.
पूरी पड़ताल यहां देखें
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)