Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News videos  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Turkey और Syria के भूकंप का मानकर ये पुराने फोटो-वीडियो आपने तो शेयर नहीं किए?

Turkey और Syria के भूकंप का मानकर ये पुराने फोटो-वीडियो आपने तो शेयर नहीं किए?

तुर्की और सीरिया में आए भूकंप के झटकों के बाद किए जा रहे भ्रामक दावों का सच

टीम वेबकूफ
न्यूज वीडियो
Published:
<div class="paragraphs"><p>तुर्खी और सीरिया से जोड़कर वायरल हो रहे फोटो वीडियो का सच&nbsp;</p></div>
i

तुर्खी और सीरिया से जोड़कर वायरल हो रहे फोटो वीडियो का सच 

फोटो : Altered by Quint

advertisement

तुर्की और सीरिया में आए भूकंप (Turkey-Syria Earthquake) के झटकों के बाद मची तबाही की तस्वीर हर दिन और वीभत्स होती दिख रही है. पर इसी बीच सोशल मीडिया पर तुर्की और सीरिया के भूकंप से जोड़कर कई पुराने फोटो वीडियो भी वायरल हो रहे हैं, जिनका हालिया आपदा से कोई संबंध नहीं है. इस वीडियो के जरिए जानिए कहीं आपने भी ऐसे पुराने विजुअल्स को सच मानकर तो शेयर नहीं कर लिया ?

मलबे पर बैठे बच्चे की फोटो

वायरल फोटो में एक बच्चा मलबे के पास दुखी हालत में बैठा दिख रहा है. फोटो को तुर्की और सीरिया में आए भूकंप से जुड़े हैशटेग के साथ शेयर किया जा रहा है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

फोटो में दिख रहा बच्चा एक मॉडल है और इस फोटो को क्लिक करने वाली जैपीलाइवा हैना (Zapylaieva Hanna) ने भी फेसबुक पोस्ट के जरिए ये बताया है कि फोटो उन्होंने 2018 में खींची थी.

पूरी पड़ताल यहां देखें

बिल्ली को रेस्क्यू करते राहत दल का वीडियो

सोशल मीडिया पर बिल्ली को मलबे से निकालती रेसक्यू टीम का एक वीडियो तुर्की में आए हालिया भूकंप का बताकर वायरल है.

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/ट्विटर

वीडियो 2020 का है. जब तुर्की के इजमिर शहर में आए भूकंप से कई जानें गई थीं. 3 साल पहले आए इस भूकंप से कई जानवरों को रेसक्यू किया गया था, उसी दौरान कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये वीडियो इस्तेमाल हुआ था.

पूरी पड़ताल यहां देखें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बिल्डिंग के गिरते हिस्से का वीडियो

वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि तुर्की और सीरिया में आए भूकंप की वजह से ये बिल्डिंग गिरी है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

वायरल वीडियो तुर्की या सीरिया का नहीं, बल्कि जापान के टामा शहर का है और अप्रैल 2016 का है.

पूरी पड़ताल यहां देखें

गिरती इमारत का वीडियो 

ध्वस्त होती दो इमारतों का वीडियो तुर्की-सीरिया भूकंप से जोड़कर वायरल है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

असल में ये वीडियो सीरिया का नहीं, बल्कि भारत का है और अगस्त 2022 का है. तब उत्तर प्रदेश के नोएडा में स्थित सुपरटेक ट्विन टॉवर्स को ढहाया गया था.

पूरी पड़ताल यहां देखें

मलबे पर बैठा कुत्ता 

सोशल मीडिया पर एक कुत्ते की फोटो को  तुर्की और सीरिया  में आए जानलेवा भूकंप से जोड़कर शेयर किया जा रहा है. 

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

ये फोटो अभी की नहीं है. फोटो अक्टूबर 2018 से इंटरनेट पर मौजूद है.

पूरी पड़ताल यहां देखें

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT