ADVERTISEMENT

Turkey के हालिया भूकंप का नहीं, 3 साल पुराना है रेसक्यू हुई बिल्ली का वीडियो

2020 की न्यूज रिपोर्ट्स में वीडियो को तुर्की के इजमिर शहर में रेसक्यू हुई बिल्ली का बताया गया है

Published
Turkey के हालिया भूकंप का नहीं, 3 साल पुराना है रेसक्यू हुई बिल्ली का वीडियो
i

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

तुर्की और सीरिया में 6 -7 फरवरी को आए भूकंप के जोरदार झंटकों (Turkey Syria Earthquake) से हुई मौतों का आंकड़ा 8 हजार के पार पहुंच गया है. जान-माल का भारी नुकसान हुआ है. इसी बीच इस भूकंप का बताकर कई पुराने वीडियोज भी शेयर हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर बिल्ली को मलबे से निकालती रेसक्यू टीम का एक वीडियो तुर्की में आए हालिया भूकंप का बताकर वायरल है.

किस-किसने शेयर किया वीडियो ? : वीडियो को ट्विटर और फेसबुक पर बड़े पैमाने पर शेयर किया जा रहा है. Aami Shaw नाम के ट्विटर हैंडल से वीडियो शेयर हुआ, जिसे रिपोर्ट लिखे जाने तक 10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/ट्विटर

कई यूजर्स ने वीडियो इसी दावे से शेयर किया अर्काइव यहां, यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

ADVERTISEMENT

क्या ये सच है ? : वायरल वीडियो तुर्की में हाल में आए भूकंप का नहीं, बल्कि साल 2020 का है. जब तुर्की के इजमिर शहर में आए भूकंप से कई जानें गई थीं. 3 साल पहले आए इस भूकंप से कई जानवरों को रेसक्यू किया गया था, उसी दौरान कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये वीडियो इस्तेमाल हुआ था.

हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : हमने गूगल पर तुर्की के भूकंप में बिल्ली के रेसक्यू होने से जुड़े कीवर्ड्स सर्च किए, तो हमें Daily Star वेबसाइट पर 4 नवंबर 2020 की रिपोर्ट में यही वीडियो मिला. 3 साल पुरानी इस रिपोर्ट में यही वीडियो था, जिससे साफ होता है कि वीडियो कम से कम 3 साल पुराना है.

2020 की रिपोर्ट में यही वीडियो है

सोर्स : स्क्रीनशॉट/Daily Star

ADVERTISEMENT

डेली स्टार की रिपोर्ट से हमने अंदाजा लेकर हमने तुर्की के इजमिर में आए भूकंप से जुड़े विजुअल सर्च करने शुरू किए. हमें वेरिफाइड यूट्यूब चैनल TRT World Now पर यही वीडियो मिला, जो कि 4 नवंबर 2020 को अपलोड किया गया था.

ADVERTISEMENT

TRT World Now के डिस्क्रिप्शन में बताया गया है कि वीडियो पश्चिमी तुर्की में भूकंप के बाद रेसक्यू की गई बिल्ली का है. वीडियो के टाइटल में बताया गया है कि ये वीडियो इजमिर का है.

तुर्की में 2020 के भूकंप से कई पेट रेस्क्यू हुए थे : हमें 2020 की ऐसी कई रिपोर्ट्स मिलीं, जिनसे पता चलता है कि उस दौरान तुर्की में आए भूकंप के झटकों के बाद कई पेट को रेसक्यू किया गया था.

ADVERTISEMENT

पड़ताल का निष्कर्ष : हम ये पुष्टि नहीं करते कि वीडियो 2020 में इजमिर में आए भूकंप के बाद का है, लेकिन ये साफ है कि चूंकि वीडियो 2020 से ही इंटरनेट पर है, इसलिए ये कम से कम 3 साल पुराना है. और इसका फरवरी 2023 में तुर्की में आए भूकंप से कोई संबंध नहीं है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×