सोशल मीडिया पर एक कुत्ते की फोटो शेयर की जा रही है, जिसमें वो मलबे में दबे किसी शख्स के हाथ के पास बैठा दिख रहा है. इस फोटो को तुर्की (Turkey) और सीरिया (Syria) में 6 फरवरी को आए जानलेवा भूकंप से जोड़कर शेयर किया जा रहा है. बता दें कि इस भूकंप की वजह से मरने वालों की संख्या 4000 पार कर गई है.
सच क्या है?: ये बात सच है कि भूकंप की वजह से तुर्की और सीरिया दोनों जगह काफी नुकसान हुआ है. तुर्की में जहां 16 हजार से ज्यादा लोग चोटिल हुई हैं वहीं सीरिया में 2000 से ज्यादा लोग. लेकिन ये फोटो अभी की नहीं है. फोटो अक्टूबर 2018 से इंटरनेट पर मौजूद है.
हमने सच का पता कैसे लगाया?: गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें यही फोटो स्टॉक इमेज वेबसाइट Alamy पर मिली.
फोटो को 18 अक्टूबर 2018 में अपलोड किया गया था.
फोटो के कैप्शन में जो लिखा था, उसका हिंदी इस प्रकार है, ''भूकंप के बाद मलबे में दबे घायल लोगों को देखता कुत्ता".
फोटो के लिए Jaroslav Noska को क्रेडिट दिया गया था.
यही तस्वीर Shutterstock पर भी उपलब्ध है. यहां कॉन्ट्रीब्यूटर 'Noska Photo' को बताया गया है, जिनकी लोकेशन चेक रिपब्लिक लिखी हुई है.
क्या हुआ है तुर्की में?: 6 फरवरी को तुर्की और उसके पड़ोसी देशों के हिस्सों में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें 4000 से ज्यादा लोगों की जानें चली गई हैं.
निष्कर्ष: हम फोटो की लोकेशन के बारे में स्वतंत्र रूप से पता तो नहीं लगा पाए, लेकिन ये साफ है कि इस फोटो का तुर्की में आए भूकंप से कोई संबंध नहीं है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)