तुर्की (Turkey) और सीरिया (Syria) में 6 और 7 फरवरी को आए कई जानलेवा भूकंप की वजह से 11000 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवाई है. ऐसे में एक फोटो तुर्की भूकंप से बताकर शेयर की जा रही है.
क्या है फोटो में?: वायरल फोटो में एक बच्चा मलबे के पास दुखी हालत में बैठा दिख रहा है. फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा गया है, ''Saddest picture of the day #earthquakeinturkey.''
किसने शेयर की फोटो?: इस फोटो को Down to Earth, Lokmat News, Abp Live Marathi, ETV Bharat और News 18 जैसे कई मीडिया ऑर्गनाइजेशन्स ने तुर्की में आए भूकंप से जोड़कर शेयर किया है.
सच क्या है?: वायरल फोटो का तुर्की में आए भूकंप से कोई संबंध नहीं है. फोटो में दिख रहा बच्चा एक मॉडल है और इस फोटो को क्लिक करने वाली जैपीलाइवा हैना (Zapylaieva Hanna) ने भी फेसबुक पोस्ट के जरिए ये बताया है कि फोटो उन्होंने 2018 में खींची थी.
हमने सच का पता कैसे लगाया?: हमने फोटो को गूगल पर साधारण सा रिवर्स इमेज सर्च किया. इससे हमें :
ये फोटो स्टॉक इमेज वेबसाइट Shutterstock और Adobe दोनों पर अपलोड की गई थी.
फोटो कॉन्ट्रीब्यूटर Zapylaieva Hanna को बताया गया था.
हालांकि, यहां पर फोटो अपलोड करने की तारीख के बारे में नहीं बताया गया था. इसलिए हमने फोटोग्राफर Zapylaieva Hanna का फेसबुक अकाउंट चेक किया.
फोटोग्राफर ने बताया फोटो का सच:
Hanna की फेसबुक प्रोफाइल पर हमने पाया कि उन्होंने खुद इस फोटो को पोस्ट करते हुए ये बताया था कि फोटो 2018 में ईस्टर के मौके पर खींची गई थी.
उन्होंने लिखा कि इस फोटो को उन्होंने Shutterstock और Adobe पर अपलोड किया था.
उन्होंने लिखा कि ये फोटो गोलसेवस्की पार्क (Goloseevsky Park) के पास मौजूद पुरानी पड़ी एक ध्वस्त इमारत में खींची गई थी.
निष्कर्ष: ये बात सच है कि तुर्की-सीरिया भूकंप में दोनों देशों को बहुत नुकसान हुआ है, लेकिन वायरल फोटो का इस भूकंप से कोई संबंध नहीं है. जहां भूकंप हाल में ही आया है वहीं वायरल फोटो 5 साल पहले खींची गई थी.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)