advertisement
(Union Budget 2023 से जुड़े सवाल? 3 फरवरी को राघव बहल के साथ हमारी विशेष चर्चा में मिलेंगे सवालों के जवाब. शामिल होने के लिए द क्विंट मेंबर बनें)
देश की जनता को केंद्रीय बजट (Union Budget 2023) का बेसब्री से इंतजार है. बिहार (Bihar) के लोग भी टकटकी लगाए बैठे हैं. उम्मीदें परवान चढ़ रही है. सबकी जुबान पर एक ही सवाल है. इस बार मैडम सीतारमण (Nirmala Sitharaman) के पर्स से बिहार के लिए क्या निकलेगा? देश के सबसे गरीब राज्य को केंद्र से बूस्टर डोज की दरकार है, लेकिन प्रदेश में अब नहीं डबल इंजन की सरकार है. ऐसे में क्या बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलेगा? क्या पटना यूनिवर्सिटी के भाग्य खुलेंगे? या फिर मायूसी हाथ लगेगी.
बजट केंद्र का लेकिन चर्चा बिहार की. ऐसा इसलिए क्योंकि नीति आयोग की 2021 बहुआयामी गरीबी सूचकांक रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार देश का सबसे गरीब राज्य है. बिहार की 51.91 प्रतिशत आबादी गरीब है.
नीति आयोग की SDG इंडिया इंडेक्स 2020-21 रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार 52 अंकों के साथ आखिरी पायदान पर है. बिहार आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट 2021-22 के मुताबिक, प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय 50,555 रुपए है, जबकि देश का 86,659 रुपए है. ऐसे में बिहार को इस बदहाली से निकालने के लिए केंद्र की मदद की दरकार है. बिहार के मुखिया नीतीश कुमार कई बार विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग कर चुके हैं.
अब जरा आपकों आंकड़ों से समझाते हैं कि बिहार को केंद्र की मदद की इतनी जरूरत क्यों है? गरीबी तो एक वजह हैं. इसके अलावा कृषि, रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी बिहार पीछे है.
सबसे पहले बात कृषि की करते हैं. बिहार में कृषि आय का महत्वपूर्ण स्रोत है. प्रदेश की 76% आबादी कृषि गतिविधियों से जुड़ी हुई है. लेकिन देश में उत्पादकता के पैमाने पर बिहार बहुत नीचे है. फसल उत्पादन के मामले में बिहार टॉप 3 राज्य छोड़िए टॉप 10 राज्यों में भी नहीं है. क्विंट हिंदी से बातचीत में प्रोफेसर डीएम दिवाकर कहते हैं कि,
इसके साथ ही वो कहते हैं कि अगर सरकार किसान-मजूदर की भलाई चाहती है तो बिहार को कृषि के विकास के लिए डेढ लाख करोड़ का फंड मिलना चाहिए.
पिछले बजट में केंद्र सरकार ने गंगा किनारे ऑर्गेनिक खेती का ऐलान किया था. बिहार के कई जिलों से होकर गंगा नदी गुजरती है, ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा मिलने से बिहार की अर्थव्यवस्था को और मजबूती मिल सकती है. ऐसे में बिहार को ध्यान में रखते हुए इस बार के बजट में विशेष प्रावधान करना चाहिए.
बिहार के 38 जिलों में से लगभग 15 जिले बाढ़ क्षेत्र में आते हैं जहां हर साल बाढ़ से करोड़ों की संपत्ति, जान-माल, आधारभूत संरचना और फसलों का नुकसान होता है. वहीं पिछले साल प्रदेश सरकार ने 11 जिलों को सूखाग्रस्त घोषित किया था. ऐसे में जल प्रबंधन के लिए भी बजटीय प्रावधान किए जाने चाहिए.
बिहार में पलायन का सबसे बड़ा कारण है- रोजगार की कमी. 2011 की जनगणना के हिसाब से देश के 14 प्रतिशत माइग्रेंट बिहार से ताल्लुक रखते हैं. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ पॉपुलेशन स्टडीज के 2020 में किए गए एक शोध के मुताबिक बिहार की आधी जनसंख्या का पलायन से सीधा रिश्ता है.
जानकार बताते हैं कि विशेष राज्य का दर्जा न केवल 90 फीसदी अनुदान के लिए बल्कि करों में विशेष छूट के प्रावधान से विकास योजनाओं के लाभ और निवेश के लिए अनुकूल माहौल बनाने में भी मददगार होगा. प्रोफेसर दिवाकर कहते हैं कि "बिहार में कृषिजनित उद्योग का विकास होना चाहिए. इसके लिए विकेंद्रित औद्योगिकरण नीति के तहत प्रखंड स्तर पर उद्योग केंद्र बनाए जाने चाहिए. इसके साथ ही जिला स्तर पर जो उद्योग केंद्र हैं उनको संगठित करने की जरूरत है."
रोजगार की बात शिक्षा के बिना नहीं हो सकती. नीति आयोग की स्कूली शिक्षा गुणवत्ता सूचकांक के दूसरे संस्करण के आंकड़ों के मुताबिक, बड़े राज्यों की सूची में बिहार 19वें पायदान पर है. वहीं शिक्षा मंत्रालय की 2020-21 की परफॉर्मेंस ग्रेडिंग इंडेक्स में बिहार 773 अंकों के साथ 27वें पायदान पर है. साल 2022 में NIRF की रैंकिंग में टॉप 100 संस्थानों में बिहार की एक भी यूनिवर्सिटी और कॉलेज का नाम तक नहीं है. सीएम नीतीश कुमार ने खुद पीएम मोदी से पटना यूनिवर्सिटी को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा देने की मांग की थी. लेकिन इस दिशा में अभी अब तक कुछ नहीं हुआ.
इसके साथ ही वो कहते हैं कि स्किल डेवलपमेंट सेंटर्स भी खोले जाने चाहिए, जिससे की लोगों को रोजगार मिलने में आसानी हो.
स्वास्थ्य की बात करें तो बिहार की सेहत ठीक नहीं है. साल 2019-20 के लिए नीति आयोग ने राज्य स्वास्थ्य सूचकांक का चौथा संस्करण जारी किया था. "स्वस्थ राज्य, प्रगतिशील भारत" नाम से जारी इस रिपोर्ट में 19 बड़े राज्यों की सूची में बिहार 18वें पायदान पर है. बिहार के पटना में एक मात्रा AIIMS है जो चल रहा है. वहीं साल 2015 में सरकार ने दरभंगा में AIIMS खोलने का ऐलान किया था. 8 साल बीत जाने के बाद भी निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है.
बिहार में पर्यटन की भी आपार संभावनाएं हैं. पर्यटन सेक्टर राज्य के आर्थिक विकास में काफी अहम योगदान दे सकती है. बोधगया, राजगीर, वैशाली, नालंदा और पावापुरी को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की जरूरत है. जिससे की बिहार में पर्यटन के साथ-साथ रोजगार के भी अवसर पैदा हो. बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष एनके ठाकुर वाराणसी का उदाहरण देते हुए कहते हैं कि,
इन सब बातों का मूल यही है कि राजनीति से परे केंद्र सरकार को बिहार की बेहतरी के लिए बजट में विशेष प्रावधान करने की जरूरत है. इसके लिए प्रदेश के बीजेपी नेताओं को भी सरकार के सामने आवाज उठानी चाहिए. वहीं राज्य सरकार का फोकस केंद्र की योजनाओं के बेहतर इंप्लिमेंटेशन पर होना चाहिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)