advertisement
अगर इस लेख को पढ़ने वाली कोई औरत है तो उसे केन्या की सांसद जुलेखा हसन से हमदर्दी हो सकती है. जुलेखा इसी महीने की 7 तारीख को अपने पांच महीने के बच्चे को लेकर संसद पहुंच गईं, क्योंकि बच्चे को घर पर देखने वाला कोई नहीं था. जुलेखा चाहतीं तो उस दिन की छुट्टी ले सकती थीं. लेकिन उन्हें दूसरा तरीका मुफीद लगा. वह बच्चे के साथ घर पर रहने की बजाय उसे लेकर संसद आ गईं. वह अपना काम नहीं छोड़ना चाहती थीं. लेकिन स्पीकर ने उन्हें संसद से बाहर कर दिया, क्योंकि संसद में अजनबियों के लिए कोई जगह नहीं.
संभव है, पुरुष पाठकों को जुलेखा के इस विकल्प पर ऐतराज हो. अगर हर औरत अपने बच्चे लेकर काम करने वाली जगह पर आने लगी, तो काम की जगहें सर्कस या पिकनिक स्पॉट बन जाएंगी. काम का माहौल बिगड़ेगा और प्रोडक्टिविटी पर असर होगा. यूं वर्किंग मदर्स की यह आम समस्या होती है कि बच्चे का क्या किया जाए. अगर रोजाना का जरा सा अरेंजमेंट बिगड़े तो बच्चे को कहां छोड़कर दफ्तर जाएं. अक्सर अरेंजमेंट न होने पर औरतों को काम ही छोड़ देना पड़ता है.
ये भी पढ़ें - कामकाजी औरतों को सिर्फ सैल्यूट मत कीजिए, बराबरी के मौके भी दीजिए
हमारे देश में 2017 में मातृत्व लाभ अधिनियम (मेटरनिटी बेनेफिट एक्ट) बना है. इसमें एक प्रावधान कहता है कि 50 या 50 से ज्यादा कर्मचारियों वाले प्रत्येक प्रतिष्ठान को एक निर्धारित दूरी पर क्रेश की सुविधा मुहैया करनी होगी. महिला कर्मचारियों को क्रेश में चार बार जाने की मंजूरी भी देनी होगी. यह बात अलग है कि इस अधिनियम में असंगठित सेक्टर की महिला कर्मचारी नहीं आतीं. यह संगठित सेक्टर के लिए है. इसीलिए अधिकतर महिला कर्मचारियों को काम करने की जगह के आस-पास क्रेश की सुविधा नहीं मिलती.
यूं ऐसा एक किस्सा भारत में भी हुआ था. पिछले साल सोशल मीडिया पर झांसी की कॉन्स्टेबल अर्चना जयंत के वीडियो की खूब धूम रही. इस वीडियो में अर्चना थाने में अपनी दुधमुंही बच्ची को डेस्क पर लिटाकर अपना काम निपटा रही थीं. चूंकि बच्ची छह महीने की थी, इसलिए मां के दूध पर निर्भर थी. घर पर उसे रखने वाला कोई नहीं था. सोशल मीडिया ने इस वीडियो को खूब चमकाया. उन्हें 'मॉम कॉप' कहा. मातृ शक्ति का उदाहरण दिया. कहा, कैसे औरतें हर मोर्चे को आसानी से निभाती हैं. जहां-तहां ममता और करियर की पतली डोरी पर गिरती-पड़ती, आगे बढ़ती हैं. सब वारि-वारि हो गए. कम से कम केन्या की जुलेखा की तरह उन्हें डांट कर घर नहीं भेज दिया गया. उनका ट्रांसफर ऐसी जगह कर दिया गया, जहां उनकी बच्ची की देखभाल के लिए कोई परिजन मौजूद था. इसके उलट, जुलेखा को जो अपमान झेलना पड़ा, वह कइयों को बुरा लगा.
बुरा इस बात का भी लगा कि जुलेखा के पास दूसरा विकल्प क्यों नहीं. क्यों बच्चे को पालने की जिम्मेदारी सिर्फ मां पर आ पड़ती है. पुरुष कैसे इससे किनारा कर देते हैं. एसोचैम का 2015 का एक सर्वे कहता है कि भारत में पढ़ी-लिखी शहरी औरतें ज्यादा से ज्यादा संख्या में फुल टाइम मदर बनने के लिए अपनी प्रोफेशनल लाइफ छोड़ रही हैं. बच्चों को पालने के साथ-साथ करियर संभालना मुश्किल काम होता है. तभी 2013 में विश्व बैक की एक स्टडी में कहा गया था कि भारत में 15 साल से ऊपर की सिर्फ 27% औरतें काम करती हैं. यह ब्रिक्स देशों में सबसे कम दर है. यह भी कम दिलचस्प नहीं है कि 2017 में मिस वर्ल्ड बनी मानुषी छिल्लर ने सार्वजनिक तौर पर कहा था कि मदरहुड ऐसा प्रोफेशन है जिसमें सबसे ज्यादा वेतन मिलना चाहिए.
अच्छी मां वही, जो सब कुछ संभाल सके. कभी संतुलन बनाए- कभी संतुलन को छोड़कर एक किनारा धर ले. मदरहुड हमारे यहां विकल्प नहीं, अनिवार्यता है. फिर बच्चे की देखभाल पूरी तरह से मां की जिम्मेदारी मानी जाती है. मेटरनिटी बेनेफिट एक्ट 2017 कामकाजी माताओं के लिए तो छुट्टी का समय 26 हफ्ते तय करता है. पर पिता की छुट्टी की कोई बात नहीं करता.
ये भी पढ़ें - नोबेल पुरस्कार से IIT तक: आखिर औरतें लापता क्यों हैं?
बच्चे संभालते-संभालते औरत के करियर का कब सत्यानाश हो जाता है, यह कोई सेरेना विलियम्स जैसी मशहूर टेनिस स्टार के केस से समझ सकता है. बच्ची पैदा करने से पहले उनकी वर्ल्ड रैंकिंग 1 थी, और मेटरनिटी लीव से लौटकर आने के बाद 491 पर धड़ाम से गिरी थीं. इसके बावजूद कि आठ हफ्ते की गर्भावस्था के साथ सेरेना ऑस्ट्रेलियन ओपन जीत चुकी थीं. तब कोई जानता भी नहीं था कि वह गर्भवती हैं.
यहां नॉर्वे का उदाहरण लिया जा सकता है. वहां एक नीति लागू है- डैडीज कोटा. वहां 1 जुलाई, 2018 के बाद पिता बनने वाले पुरुष कर्मचारियों को 15 हफ्ते की नॉन ट्रांसफरेबल पेरेंटल लीव मिलती है. 1993 में वहां ऐसे कोटे की शुरुआत हुई थी. यूज इट ऑर लीव इट पेरेंटल कोटा के उस दौर में सिर्फ 3% पुरुषों ने यह छुट्टी ली थी. लेकिन धीरे-धीरे इस नीति से औरतों के लिए काम पर लौटना आसान हुआ और पुरुषों ने बच्चा संभालना सीखा. 2012 में छोटे बच्चे वाली 83% मांएं काम कर रही थीं, यह प्रतिशत बिन बच्चे वाली कामकाजी औरतों के बराबर ही था.
हालांकि औरतें बाई डीफॉल्ट केयरगिवर बन जाती हैं. लेकिन बच्चे की जिम्मेदारी पूरे परिवार की होती है. परिवार यानी पति, ससुराली, मायके वाले, प्रशासन तक की. बच्चे सिर्फ मां के लिए एसेट नहीं होते. यह पूरे समाज के लिए एसेट होते हैं. उनके अच्छे लालन-पालन का दायित्व सभी का है. जुलेखा जैसों की दुविधा का इलाज तभी निकाला जा सकता है.
ये भी पढ़ें - वर्चुअल वर्ल्ड में भी औरतें सिर्फ हेल्पर हैं,कमांड आदमी के ही हाथ
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined