ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोदी और अखिलेश की जुबानी जंग: फेज-4 के प्रचार में लगा जोर

अब आरोप- प्रत्यारोप का खेल शुरू हो चुका है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

यूपी में चौथे चरण का चुनाव प्रचार जोरों पर है. इस दौरान राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर छींटाकशी करने का कोई भी बहाना नहीं छोड़ रही हैं. सोमवार को अखिलेश ने रायबरेली में रैली करते हुए गुजरात टूरिज्म के विज्ञापन पर चुटकी ली. अखिलेश यादव ने कहा, 'एक विज्ञापन में अमिताभ बच्चन को दिखाया गया है, जो गुजरात के खास गधों की विशेषताएं बता रहे हैं. मैं महानायक से कहूंगा गुजरात के गधों का विज्ञापन करना बंद कीजिए.' वहीं पीएम मोदी ने भी जालौन के उरई में रैली के दौरान एसपी और बीएसपी पर जमकर हमला बोला. पीएम ने कहा कि बीएसपी को 'बहनजी संपत्ति पार्टी' कहना चाहिए.

गधों का प्रचार बंद करें महानायक

अपनी रैली में अखिलेश ने विज्ञापन पढ़कर सुनाया. अखिलेश ने कहा, 'गुजरात के तो गधों का भी प्रचार किया जा रहा है और प्रधानमंत्री मुझ पर इल्जाम लगाते हैं.' गौरतलब है क‌ि एक जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री ने एसपी सरकार पर जनता का पैसा ‌व‌िज्ञापनों पर लुटाने की बात कही थी.

अखिलेश यादव ने कहा, “आप (पीएम) गंगा मैय्या को बहुत मानते हो, गंगा की कसम खाओ और बोलो एसपी 24 घंटे बनारस में बिजली दे रही है या नहीं.” उन्होंने कहा “आप तो गंगा को हमसे ज्यादा मानते हो, लेकिन गंगा हमारे यहां से पहले गुजरती है.”
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम का माया पर हमला

उरई में मोदी ने कहा, 'परमात्मा ने बुंदेलखंड को सबकुछ दिया है, लेकिन दुर्भाग्य से आप ने राज्य में ऐसी सरकारें बनाई हैं, जिन्होंने आपको तबाह कर दिया. यूपी की हालत खराब है और इसमें भी सबसे खराब बुंदेलखंड का है. एसपी कांग्रेस बीएसपी ने बुंदेलखंड को तबाह कर दिया. ये सभी एक ही थैले के चट्टे बट्टे हैं. बुंदेलखंड को तय करना होगा कि इस चक्कर से निकलना है कि नहीं.'

नोटबंदी के बाद सब पार्टी एक हो गई

पीएम ने नोटबंदी के बाद एसपी-बीएसपी पर हमला करते हुए कहा, 'नोटबंदी के बाद जब मैंने कालेधन का हिसाब मांगा तो सब एक हो गए. एसपी-बीएसपी-कांग्रेस सब एक हो गए. अगर नोटबंदी की घोषणा पहले ही कर देता तो लूटने वाले लूट के चले जाते. उनको नोटबंदी से परेशानी इसलिए है क्योंकि तैयारी करने का मौका नहीं मिला.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×