ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तरप्रदेश में सबसे ज्यादा वोट अंतर से जीतने वाले उम्मीदवार

गृहमंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह ने सपा के प्रत्याशी सुनील चौधरी को 104,016 वोटों के भारी अंतर से हराया है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने सिर्फ सबसे ज्यादा सीटों से जीत हासिल नहीं की है बल्कि अपने विरोधियों को वोट के भारी अंतरों से भी हराया है. इसके अलावा अगर सबसे ज्यादा वोटों के अंतर से जीतने वाले टॉप पांच प्रत्याशी देखे जाएं, तो चार बीजेपी के हैं.

साहिबाबाद की विधानसभा सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी सुनील कुमार शर्मा ने सबसे ज्यादा वोटों के अंतर से जीत हासिल की है. उन्होंने 150,685 वोटों के अंतर से कांग्रेस के अमरपाल को हराया है. सुनील कुमार शर्मा को कुल 262,741 वोट मिले हैं वहीं अमरपाल को 112,056 वोट मिले हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा वोटों के अंतर से जीत हासिल करने वाले प्रत्याशी यूपी की विधानसभा सीट ‘राठ’ से हैं. बीजेपी के प्रत्याशी मनीष अनुरागई ने कुल 147,526 वोट हासिल किए हैं. वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी गयादीन अनुरागई को केवल 42,883 वोट मिले हैं. इस तरह मनीष ने 104,643 वोटों से जीत हासिल की है.

गृहमंत्री राजनाथ सिंह के बेटे तीसरे नंबर पर

तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा वोटों के अंतर से जीत हासिल करने वाले प्रत्याशी पंकज सिंह हैं, जो गृहमंत्री राजनाथ सिंह के बेटे हैं. पंकज सिंह ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुनील चौधरी को 104,016 वोटों के भारी अंतर से हराया है. पंकज ने कुल 162,417 वोट हासिल किए हैं.

चौथे नंबर पर सबसे ज्यादा वोटों के अंतर से जीतने वाले निर्दलीय प्रत्याशी 'कुंडा' से हैं. रघुराज प्रताप सिंह ने 136,597 वोट हासिल करके 103,647 के अंतर से बीजेपी के प्रत्याशी जानकी शरण को हराया है. बीजेपी के जानकी शरण एक मात्र ऐसे प्रत्याशी हैं, जिन्हें इतने ज्यादा वोटों के अंतर से हार मिली.

यूपी में पांचवे नंबर पर सबसे ज्यादा वोटों के अंतर से जीत हासिल करने वाले प्रत्याशी बीजेपी के मथुरा विधानसभा सीट से हैं. श्रीकांत शर्मा ने 143,361 वोट हासिल किए. वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी प्रदीप माथुर ने 101,161 वोट कम हासिल किए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×