उत्तरप्रदेश में बीजेपी ने रिकॉर्ड 312 सीटें हासिल की हैं. वहीं समाजवादी पार्टी को 47 और कांग्रेस को 7 सीटें मिलीं. बीएसपी को 19 और अपना दल को 9 सीटें मिलीं हैं.
अखिलेश यादव ने सीएम पद से दिया इस्तीफा
उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने गवर्नर राम नाइक को अपना इस्तीफा सौंप दिया हैं.
यूपी बीजेपी की लहर
लंबे समय से चल रहे यूपी चुनाव के नतीजों का इंतजार अब खत्म हो गया है. यूपी में बीजेपी ने लोकसभा चुनाव वाला माहौल फिर से दोहरा दिया है. लगभग 40% वोट शेयर के साथ पार्टी यूपी में 300 से ज्यादा सीटें जीतकर आई है. वहीं एसपी और कांग्रेस गठबंधन 60 से भी कम सीटों पर सिमट गया है. इस चुनाव में यदि किसी पार्टी को सबसे तगड़ा झटका लगा है ताे वह बीएसपी है. बीएसपी प्रमुख मायावती ने ईवीएम पर भी सवाल उठाते हुए बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग की है.
अखिलेश समीक्षा के बाद तय करेंगे हार की जिम्मेदारी
- मुझे लगता है कि आने वाली सरकार समाजवादी सरकार से भी अच्छी होगी. मुझे उम्मीद है कि वे लोगों ज्यादा सुविधा देंगे.
- ईवीएम पर बीएसपी नेता ने अगर सवाल उठाया है तो उस पर सरकार को सोचना चाहिए.
- कांग्रेस से गठबंधन आगे भी रहेगा.
- कभी कभी लोकतंत्र में समझाने से नहीं बल्कि बहकाने से वोट मिलता है
- हम भी देखना चाहते हैं कि नोटबंदी वाला पैसा गरीबों को कैसे मिलेगा?
- हार की समीक्षा के बाद जिम्मेदारी तय होगी.
- जब तक कोई हमसे अच्छा काम नहीं करेगा, तब तक काम बोलेगा.
- कांग्रेस से गठबंधन से हमें लाभ मिला है, यह दो नए नेताओं का गठबंधन है.
- अगर ईवीएम पर किसी ने सवाल उठाया है तो उसकी जांच होनी चाहिए.
राहुल ने पीएम को दी बधाई
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने यूपी और उत्तराखंड में बीजेपी की जीत के लिए पीएम मोदी और बीजेपी को ट्वीट कर बधाई दी. वहीं पंजाब में अपनी पार्टी की जीत के लिए कैप्टन अमरिंदर सिंह को भी बधाई दी. राहुल गांधी ने कहा कि हम अपने सिद्धांतों और देश की एकता में भरोसा रखते हैं. जब तक हम लोगों के दिल नहीं जीतते, तब तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी.
वहीं पीएम मोदी ने भी राहुल को धन्यवाद कहा.