ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में बाढ़ प्रभावित इलाकों में MCD के स्कूल 17-18 जुलाई को रहेंगे बंद

Today's Breaking News Live: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Today’s Breaking News in Hindi Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को संयुक्त अरब अमीरात के दौरे पर रहे. यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल-नाहयान से बातचीत के बाद उन्होंने भारतीय रुपये और यूएई के मुद्रा दिरहम में कारोबार का ऐलान किया .

दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर धीरे-धीरे कम हो रहा है. रविवार सुबह 6 बजे यमुना का जलस्तर 206.14 मीटर दर्ज किया गया. हालांकि, दिल्ली के कई इलाके अभी भी डूबे हुए हैं. बाढ़ की वजह से जनजीवन प्रभावित हुआ है.

राहुल गांधी ने मोदी सरनेम केस में गुजरात हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. उन्हें इस मामले में 2 साल की सजा हुई है. इसके साथ ही उनकी संसद सदस्यता भी चली गई है.

अमरनाथ यात्रा के दौरान पिछले 36 घंटों में पांच तीर्थ यात्रियों की मौत हो गई, इससे इस साल की वार्षिक तीर्थयात्रा के दौरान मरने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 24 हो गई है.

स्नैपशॉट
  • भारत और UAE अपनी-अपनी करेंसी में करेंगे कारोबार

  • दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव से बाढ़ की स्थिति बरकरार

  • दिल्ली में यमुना का जलस्तर सुबह 6 बजे 206.14 मीटर दर्ज

  • मोदी सरनेम मामले में सुप्रीम कोर्ट पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी

  • अमरनाथ यात्रा के दौरान अब तक 24 लोगों की हुई मौत

10:36 PM , 16 Jul

उत्तर प्रदेश | DCP सेंट्रल नोएडा अनिल कुमार यादव ने कहा, "वाजिदपुर क्षेत्र में शाम 7:30 बजे हमें एक दीवार गिरने की सूचना मिली. हादसे में घायल 4 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित किया. अन्य 3 का इलाज चल रहा है. जांच जारी है."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
10:11 PM , 16 Jul

लखनऊ | रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "यह प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता की कड़ी मेहनत है जिसके चलते नगर निगम चुनाव में हमें जीत मिली. हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम अन्य राजनीतिक दलों के साथ भी अच्छे संबंध बनाए रखें. कोई कड़वाहट नहीं होनी चाहिए. हमारी पार्टी अन्य राजनीतिक दलों से अलग है."

0
9:32 PM , 16 Jul

कांग्रेस, CPI(M) और TMC का सुविधावादी गठबंधन: BJP

कोलकाता| BJP नेता राहुल सिन्हा ने कहा, "पश्चिम बंगाल में कांग्रेस और CPI(M) के साथ TMC लड़ रही है लेकिन बिहार में उनके साथ लंच कर रही है, फिर ये सब बेंगलुरु में एक साथ बैठक कर आगे की रणनीति बनाएंगे. इनकी रणनीति क्या है? कांग्रेस, CPI(M) और TMC का संबंध क्या है? यह एक सुविधावादी गठबंधन है."

9:29 PM , 16 Jul

UP: नोएडा में फर्जी GST फर्म घोटाले में शामिल एक आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश: नोएडा पुलिस ने फर्जी GST फर्म घोटाले में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. ADCP नोएडा शक्ति अवस्थी ने कहा, "सेक्टर 20 थाना अंतर्गत प्रीतम गर्ग नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इसके पास से एक मोबाइल फोन, कुछ कागजात, फर्जी बिल और पहचान पत्र बरामद हुए हैं. इसका नेटवर्क दिल्ली से सिरसा तक फैला हुआ था. आगे की कार्रवाई जारी है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 16 Jul 2023, 8:03 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×