Today’s Breaking News in Hindi Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को संयुक्त अरब अमीरात के दौरे पर रहे. यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल-नाहयान से बातचीत के बाद उन्होंने भारतीय रुपये और यूएई के मुद्रा दिरहम में कारोबार का ऐलान किया .
दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर धीरे-धीरे कम हो रहा है. रविवार सुबह 6 बजे यमुना का जलस्तर 206.14 मीटर दर्ज किया गया. हालांकि, दिल्ली के कई इलाके अभी भी डूबे हुए हैं. बाढ़ की वजह से जनजीवन प्रभावित हुआ है.
राहुल गांधी ने मोदी सरनेम केस में गुजरात हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. उन्हें इस मामले में 2 साल की सजा हुई है. इसके साथ ही उनकी संसद सदस्यता भी चली गई है.
अमरनाथ यात्रा के दौरान पिछले 36 घंटों में पांच तीर्थ यात्रियों की मौत हो गई, इससे इस साल की वार्षिक तीर्थयात्रा के दौरान मरने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 24 हो गई है.
भारत और UAE अपनी-अपनी करेंसी में करेंगे कारोबार
दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव से बाढ़ की स्थिति बरकरार
दिल्ली में यमुना का जलस्तर सुबह 6 बजे 206.14 मीटर दर्ज
मोदी सरनेम मामले में सुप्रीम कोर्ट पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी
अमरनाथ यात्रा के दौरान अब तक 24 लोगों की हुई मौत
उत्तर प्रदेश | DCP सेंट्रल नोएडा अनिल कुमार यादव ने कहा, "वाजिदपुर क्षेत्र में शाम 7:30 बजे हमें एक दीवार गिरने की सूचना मिली. हादसे में घायल 4 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित किया. अन्य 3 का इलाज चल रहा है. जांच जारी है."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
लखनऊ | रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "यह प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता की कड़ी मेहनत है जिसके चलते नगर निगम चुनाव में हमें जीत मिली. हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम अन्य राजनीतिक दलों के साथ भी अच्छे संबंध बनाए रखें. कोई कड़वाहट नहीं होनी चाहिए. हमारी पार्टी अन्य राजनीतिक दलों से अलग है."
कांग्रेस, CPI(M) और TMC का सुविधावादी गठबंधन: BJP
कोलकाता| BJP नेता राहुल सिन्हा ने कहा, "पश्चिम बंगाल में कांग्रेस और CPI(M) के साथ TMC लड़ रही है लेकिन बिहार में उनके साथ लंच कर रही है, फिर ये सब बेंगलुरु में एक साथ बैठक कर आगे की रणनीति बनाएंगे. इनकी रणनीति क्या है? कांग्रेस, CPI(M) और TMC का संबंध क्या है? यह एक सुविधावादी गठबंधन है."
UP: नोएडा में फर्जी GST फर्म घोटाले में शामिल एक आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश: नोएडा पुलिस ने फर्जी GST फर्म घोटाले में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. ADCP नोएडा शक्ति अवस्थी ने कहा, "सेक्टर 20 थाना अंतर्गत प्रीतम गर्ग नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इसके पास से एक मोबाइल फोन, कुछ कागजात, फर्जी बिल और पहचान पत्र बरामद हुए हैं. इसका नेटवर्क दिल्ली से सिरसा तक फैला हुआ था. आगे की कार्रवाई जारी है."