ADVERTISEMENTREMOVE AD

बेंगलुरु में विपक्षी दलों का हुआ डिनर खत्म, खड़गे बोले- आधा काम पूरा!

Today's Breaking News Live: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Bengaluru Opposition Meeting: विपक्षी नेताओं का डिनर हुआ खत्म, खड़गे बोले- आधा काम पूरा!

बेंगलुरु में विपक्षी दलों के डिनर के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट कर कहा, "अच्छी शुरूआत तो आधा काम पूरा! समान विचारधारा वाले विपक्षी दल सामाजिक न्याय, समावेशी विकास और राष्ट्रीय कल्याण के एजेंडे को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करेंगे. हम भारत के लोगों को नफरत, विभाजन, आर्थिक असमानता और लूट की निरंकुश और जनविरोधी राजनीति से मुक्त करना चाहते हैं. हम ऐसा भारत चाहते हैं जो न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के संवैधानिक सिद्धांतों द्वारा शासित हो. हम ऐसा भारत चाहते हैं जो सबसे कमजोर व्यक्ति को आशा और विश्वास दे. इस भारत के लिए हम एकजुट हैं."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

9:48 PM , 17 Jul

Bengaluru Opposition Meeting: विपक्षी नेताओं का डिनर हुआ खत्म

कर्नाटक: बेंगलुरु में विपक्षी नेताओं की रात्रिभोज बैठक संपन्न हुई. विपक्षी नेता बैठक स्थल से रवाना हुए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
9:47 PM , 17 Jul

प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारी तमिलनाडु के उच्च शिक्षा मंत्री के. पोनमुडी को पूछताछ के लिए चेन्नई ले गए. इससे पहले आज ED के अधिकारियों ने मंत्री के. विल्लुपुरम के आवास पर छापा मारा था.

8:44 PM , 17 Jul

BJP को छत्तीसगढ़ की चिंता नहीं: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के लोगों को छत्तीसगढ़ की चिंता नहीं है. उनके कार्यकाल में किसान चिंता में रहते थे. किसान आत्महत्या करते थे, लेकिन अब प्रदेश में ऐसी स्थिति नहीं है.

8:41 PM , 17 Jul

उत्तर प्रदेश: मेरठ में जिला प्रशासन ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में राहत सामग्री वितरित की. DM दीपक मीणा ने कहा, "यहां करीब 13 गांव प्रभावित हुए हैं. स्थानीय लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है. लोगों को जरूरत की चीजें मुहैया कराई जा रही हैं. स्थिति सामान्य है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 17 Jul 2023, 8:08 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×