Today’s Breaking News in Hindi Live Updates: कांग्रेस राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर सकती है. इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इजराइल दौरे पर जाएंगे. गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली के भारत मंडपम में आदिवासी युवकों के साथ बातचीत करेंगे. गाजा के एक अस्पताल पर मंगलवार को इजरायल के हमले में सैकड़ों लोग मारे गए.
BBC के अनुसार, गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा अल अहली अरब अस्पताल पर कथित हवाई हमले के बाद मरने वालों की संख्या 500 तक पहुंच गई है. ISR0 2040 तक चंद्रमा पर इंसान को भेज सकता है. 2035 तक अपना स्पेस स्टेशन भी बना सकता है. ये टारगेट PM मोदी ने दिल्ली में हुई इसरो की मीटिंग में तय किए हैं. वहीदा रहमान को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार मिला है.
सुप्रीम कोर्ट ने सेम-सेक्स मैरिज को कानूनी मान्यता देने से इंकार कर दिया. आईसीसी विश्व कप में नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 38 रन से हराया.
बुधवार (18 अक्टूबर) को देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर
राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा का तेलंगाना दौरा
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का आज से तीन दिवसीय बिहार दौरा
इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध का 12वां दिन
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इजराइल दौरे पर जाएंगे
विश्व कप में न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान का मुकाबला
नवरात्र का चौथा दिन
रघुबर दास को ओडिशा, इंद्र सेना रेड्डी नल्लू को त्रिपुरा का राज्यपाल नियुक्त किया गया
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
World Cup 2023 AFG vs NZ: न्यूजीलैंड की 149 रनों से जीत
अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के मैच में न्यूजीलैंड ने 149 रनों से जीत हासिल की. न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 289 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन अफगानिस्तान की टीम 34.4 ओवर में 139 रन ही बना सकी.
गाजा और वेस्ट बैंक में मानवीय सहायता के लिए $100 मिलियन की घोषणा - जो बाइडेन
अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि, "मैंने अभी-अभी गाजा और वेस्ट बैंक में मानवीय सहायता के लिए $100 मिलियन की घोषणा की है. इस धनराशि से 10 लाख से अधिक विस्थापित और संघर्ष प्रभावित फ़िलिस्तीनियों को मदद मिलेगी. और हमारे पास ऐसे तंत्र होंगे ताकि यह सहायता जरूरतमंदों तक पहुंचे - हमास या आतंकवादी समूहों तक नहीं."