Today’s Breaking News in Hindi Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) छत्तीसगढ़ और तेलंगाना का दौरा करेंगे. वो छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से 24 हजार करोड़ रुपए और तेलंगाना के निजामाबाद से 8 हजार करोड़ रुपए के डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में मथुरा कृष्ण जन्मभूमि विवाद (Mathura Krishna Janmabhoomi Dispute) पर सुनवाई होगी. पंजाब में विधायक सुखपाल सिंह खैरा की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस डीजीपी ऑफिस का करेगी घेराव.TMC नेता अभिषेक बनर्जी को ईडी के सामने होने है पेश. एशियन गेम्स में भारत अब तक 60 पदक जीत चुका है.
मंगलवार, 3 अक्टूबर की देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ और तेलंगाना का दौरा करेंगे.
सुप्रीम कोर्ट में मथुरा कृष्ण जन्मभूमि विवाद पर सुनवाई होगी.
एशियन गेम्स में भारतीय क्रिकेट टीम का क्वार्टर फाइनल नेपाल से मुकाबला
राष्ट्रीय महिला आयोग ने चंडीतला की एक BJP महिला कार्यकर्ता पर एसिड अटैक की रिपोर्ट पर स्वत: संज्ञान लिया
राष्ट्रीय महिला आयोग ने भगवतीपुर, चंडीतला की एक BJP महिला कार्यकर्ता पर एसिड अटैक की रिपोर्ट पर स्वत: संज्ञान लिया है. मामले में एक आधिकारिक जांच समिति का गठन किया गया है और समिति कल 4 अक्टूबर को सेरामपुर वॉल्श सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का दौरा करेगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व में टीएमसी प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली में कृषि भवन के अंदर धरना दिया.
पार्टी नेता और सांसद अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व में टीएमसी प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली में कृषि भवन के अंदर धरना दिया. टीएमसी नेता बनर्जी का दावा है कि केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने उन्हें मिलने का समय देने के बाद भी उनसे मुलाकात नहीं की.
Tripura | नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा कुछ समय के लिए गैरकानूनी संघ घोषित
केंद्र सरकार ने मंगलवार को नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (एनएलएफटी) को उसके सभी गुटों, विंगों और फ्रंट संगठनों के साथ और ऑल त्रिपुरा टाइगर फोर्स (एटीटीएफ) को उसके सभी गुटों, विंगों और फ्रंट संगठनों के साथ कुछ समय के लिए गैरकानूनी संघ घोषित कर दिया.
न्यूजक्लिक के संस्थापक प्रबीर पुरकायस्थ आतंकवाद विरोधी मामले में गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को न्यूज़क्लिक के संस्थापक और प्रधान संपादक प्रबीर पुरकायस्थ को गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम और आपराधिक साजिश के आरोपों के तहत गिरफ्तार कर लिया. यह आरोप लगने के बाद कि समाचार पोर्टल को चीन समर्थक प्रचार के लिए धन मिला था. न्यूजक्लिक के दफ्तर को भी आज दिल्ली पुलिस ने सील कर दिया. पुलिस ने बताया कि इसी मामले में पत्रकार अमित चक्रवर्ती को भी गिरफ्तार किया गया है.