हमसे जुड़ें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बजट की ABCD : सब्सिडी क्या है और क्यों दी जाती है ?

आमतौर पर भारत में सब्सिडी किसानों, उद्योग-धंधों और कंज्यूमर्स को ध्यान में रखकर दी जाती है

Published
बजट की ABCD : सब्सिडी क्या है और क्यों दी जाती है ?
i
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

क्विंट हिंदी आपके लिए लाया है स्पेशल सीरीज बजट की ABCD, जिसमें हम आपको बजट से जुड़े कठिन शब्दों को आसान भाषा में समझा रहे हैं. इस सीरीज में आज हम आपको सब्सिडी के बारे में समझा रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सब्सिडी

सब्सिडी सरकार की तरफ से दी जाने वाली आर्थिक सहायता होती है, जो किसी व्यक्ति, व्यवसाय या संस्था को दी जा सकती है. आमतौर पर भारत में सब्सिडी किसानों, उद्योग-धंधों और कंज्यूमर्स को ध्यान में रखकर दी जाती है. ये प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप में हो सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्यों दी जाती है सब्सिडी?

सब्सिडी का मकसद होता है लोगों के वित्तीय बोझ को कम करना या किसी विशेष सेवा या उत्पाद को बढ़ावा देना. अंततः किसी भी सब्सिडी का मकसद आमतौर पर सामाजिक या आर्थिक नीतियों को बढ़ावा देना ही होता है, इसलिए सरकारी सब्सिडी को सिर्फ एक सरकारी खर्च (या राजस्व के नुकसान) की तरह नहीं देखा जाना चाहिए.

सरकार की तरफ से मिलने वाली सब्सिडी

मोटे तौर पर सरकार की तरफ से दी जाने वाली कुल सब्सिडी का करीब 50 फीसदी फूड सब्सिडी पर खर्च होता है. ये खर्च गरीबों को दिए जाने वाले सस्ते अनाज पर किया जाता है. फूड सब्सिडी पर सरकार का खर्च पिछले 5 साल में काफी बढ़ चुका है.

दुनिया भर के सभी सरकारों को सब्सिडी प्रदान करना एक आवश्यक कार्य होता है. भारत में सबसे महत्वपूर्ण प्रकार की सब्सिडी फ़ूड, ब्याज, पेट्रोलियम और खाद पर दी जाने वाली सब्सिडी हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×