ADVERTISEMENTREMOVE AD

Budget 2020 से क्या उम्मीदें, कैसे आएगा आम लोगों के हाथ में पैसा?

इनकम टैक्स स्लैब बदलेगी सरकार? टैक्स बचाने के लिए कहां करें निवेश?

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बजट 2020 से क्या उम्मीदें हैं? कैसे आएगा आम आदमी के हाथ में पैसा? इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव होगा या नहीं? कैसे घटाएं टैक्स का बोझ? ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब पर्सनल फाइनेंस एक्सपर्ट गौरव मशरूवाला ने क्विंट के साथ बातचीत में दिए.

इनकम टैक्स स्लैब बदलेगी सरकार?

इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव होगा या नहीं, इस बारे में कुछ कह नहीं सकते हैं. क्योंकि पांच लाख तक की आमदनी तक पहले ही टैक्स फ्री है. इसके अलावा भी सबसे कम स्लैब पांच फीसदी का है. इसलिए शायद सरकार स्लैब में बदलाव न करें, कोई मामुली सा बदलाव कर दें, ताकि लोगों को अच्छा लगे और उनके पास ज्यादा पैसों की बचत हो.

टैक्स बचाने के लिए कहां करें निवेश?

सरकार कई तरह के मूलभूत निवेश पर टैक्स छूट देती है. अगर घर हमारी मूलभूत जरूरत है, तो घर खरीदने के लिए लोन लेने पर टैक्स में छूट मिलती है. अगर घर का किराया चुकाते हैं, तो टैक्स में छूट मिलती है. ऐसे ही लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने या प्रीमियम देने पर भी टैक्स में छूट मिलती है. इसके अलावा रिटायरमेंट की प्लानिंग, बेटी की पढ़ाई के लिए बचत करने पर भी टैक्स में फायदा होता है. अपनी जरूरत के हिसाब से इनमें कोई भी ऑप्शन ले सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टैक्स से बचने के लिए घर खरीदना सही?

अगर रहने के लिए घर की जरूरत है तो चाहें टैक्स में छूट मिले या नहीं मिले, घर खरीदने में देरी नहीं करना चाहिए. क्योंकि किराया देने से बेहतर है अपना घर खरीदना.

बजट से क्या हैं उम्मीदें?

बजट से 2-3 उम्मीदें हैं. हाउसिंग सेक्टर की ग्रोथ के लिए लोगों को ब्याज में मिलने वाली कटौती को बढ़ाने की जरूरत है. काफी समय से इसमें बदलाव नहीं हुआ है. हाउसिंग सेक्टर के बढ़ने से दूसरे सेक्टर में भी तेजी आएगी, जो देश की अर्थव्यस्था के लिए बेहतर है. हेल्थ सेक्टर में सरकार हर बजट में कुछ बदलाव करती रहती है, इस बार भी कुछ बदलाव की उम्मीदें हैं. अस्पतालों में नकद भुगतान पर छूट मिलनी चाहिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×