ADVERTISEMENTREMOVE AD

Budget 2022: महिलाओं से किसानों तक.. युवाओं को रोजगार, बजट में किसको क्या मिला?

निर्मला सीतारमण ने कहा- आत्मनिर्भर भारत से 16 लाख युवाओं को नौकरियां दी जाएंगी.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार 1 फरवरी को संसद में बजट 2022 पेश किया. इस दौरान सीतारमण ने कहा कि इस बजट से भारत को अगले 25 साल की बुनियाद मिलेगी. सीतारमण ने कहा कि बजट से किसान, युवाओं को फायदा होगा. आत्मनिर्भर भारत से 16 लाख युवाओं को नौकरियां दी जाएंगी. निर्मला सीतारमण ने अपने भाषण महिलाओं से लेकर युवाओं का जिक्र किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आइए जानते हैं निर्मला सीतारमण ने महिलाओं से लेकर किसानों, MSME और युवाओं के लिए इस बजट में क्या ऐलान किया है.

किसान

निर्मला सीतारमण ने अपने भाषण में कहा कि किसानी से जुड़े कोर्स पढ़ाई के सेलेबस में जुड़ेंगे. उन्होंने कहा कि राज्यों सरकारों को प्रोत्साहित किया जाएगा कि वे अपने सेलेबस में फॉर्मिंग कोर्स को जोड़ें.

  • गंगा कॉरिडोर (5 किमी चौड़े गलियारा) के आसपास में नेचुरल फॉर्मिंग को बढ़ावा दिया जाएगा.

  • किसानों को MSP के तहत 2.7 लाख करोड़ दिया जाएगा. गेंहू और धान की खरीद के लिए 2.37 लाख करोड़ रुपये की एमएसपी.

  • कृषि स्टार्टअप को NABARD से फंड देंगे.

  • रबी, खरीफ की फसलों की खरीद बढ़ेगी.

  • किस क्षेत्र में कब कौन सी फसल बोई जाए, इसका आकलन करने के लिए किसान ड्रोन का इस्तेमाल को बढ़ावा दिया जाएगा

  • लैंड रिकॉर्ड्स के डिजिटाइजेशन की योजना पर जोर दिया जाएगा.

MSME

वहीं छोटे उद्योग (MSMEs) का जिक्र करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि MSME के लिए ECGS स्कीम बढ़ा दी गई है. साथ ही MSME ग्रोथ के लिए पांच साल की योजना बनाएंगे.

  • MSMEs को credit guarantee scheme से मदद दी जाएगी.

  • MSME को दो लाख करोड़ रुपये की अतिरिक्त मदद.

  • रेलवे छोटे किसानों और उद्यमों के लिए कुशल लॉजिस्टिक्स विकसित करेगा. स्थानीय उत्पाद की सप्लाई चैन बढ़ाने के लिए 'एक स्टेशन, एक उत्पाद' योजना शुरू की जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

महिलाओं के लिए क्या?

महिलाओं के लिए निर्मला सीतारमण ने नारी शक्ति की बात की. वित्त मंत्री ने नारी शक्ति के तहत तीन स्कीम की बात कही.

वित्त मंत्री ने कहा, 'नारी शक्ति' के महत्व को स्वीकार करते हुए 3 योजनाएं शुरू होंगी. उन्होंने कहा कि, ''हमारी सरकार ने लाभ प्रदान करने के लिए महिला और बाल विकास मंत्रालय की मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य, सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 जैसी योजनाओं को व्यापक रूप से नया रूप दिया है.''

  • मिशन शक्ति

  • सक्षम आंगनबाड़ी - दो लाख आंगनबाड़ी केंद्रों को बेहतर बनाया जाएगा.

  • सक्षम आंगनबाड़ी और पोषण 2.0 योजना के लिए ₹20,105 करोड़ आवंटित किए गए.

  • पिछले साल के बजट में मिशन वात्सल्य के लिए ₹900 करोड़ आवंटित किए गए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कॉर्पोरेट

वित्त मंत्री ने कॉर्पोरेट टैक्स को 18 फीसदी से घटाकर 15 फीसदी करने का एलान कर दिया है. साथ ही कॉर्पोरेट टैक्स पर सरचार्ज 12 फीसदी से घटाकर 7 फीसदी किया गया है. लॉन्ग टर्म कैपिटल गैन्स पर अब 15 फीसदी टैक्स.

युवाओं के लिए क्या?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने युवाओं के लिए 60 लाख नई नौकरियों का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत 16 लाख नौकरियां दी जाएंगी. साथ ही मेक इन इंडिया के तहत 60 लाख नौकरियां आएंगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×