ADVERTISEMENTREMOVE AD

'ये स्कीम तेरे लिए नहीं है' - बजट 2022 पर मिडिल क्लास का छलका दर्द

वित्त मंत्री के बजट को लेकर ट्विटर पर खूब मीम्स शेयर किए जा रहे हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को आम बजट 2022 (Union Budget 2022) पेश किया. इस बजट से मध्यम वर्ग और वेतन वर्ग को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन सरकार की तरफ से उन्हें ज्यादा कोई राहत नहीं मिली. वित्त मंत्री ने टैक्स स्लैब में भी कोई बदलाव नहीं किया है.

वित्त मंत्री के बजट को लेकर ट्विटर पर खूब मीम्स शेयर किए जा रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मिडिल क्लास के लिए फिर कुछ नहीं?

मिडिल क्लास को टैक्स स्लैब में राहत मिलने की उम्मीद थी, लेकिन सरकार ने इसमें कोई बदलाव नहीं किया है.

क्रिप्टो इंवेस्टर्स का छलका दर्द

वित्त मंत्री ने बजट में घोषणा कि है कि क्रिप्टो करंसी से कमाई पर 30% का टैक्स लगेगा. इसे लेकर सोशल मीडिया पर क्रिप्टो इंवेस्टर्स का दर्द देखने को मिला.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में 2022-23 में पीएम आवास योजना के तहत 80 लाख घर बनाए जाने की घोषणा की. वहीं, हाईवे विस्तार पर 20 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे. अगले तीन साल में 400 नयी वंदे भारत ट्रेनें चलाई जाएंगी.

युवाओं की बात करें तो आत्मनिर्भर भारत से 16 लाख युवाओं को नौकरियां दी जाएंगी. महिलाओं के लिए सरकार ने 'मिशन शक्ति', 'मिशन वात्सल्य' और 'पोषण 2.0' लॉन्च किया है.

बजट में टैक्स स्लैब को लेकर सभी को इंतजार था, लेकिन आम आदमी को निराशा हाथ लगी. टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं हुआ.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×