ADVERTISEMENTREMOVE AD

ईमानदार टैक्सपेयर के नाम पर हो सड़क का नाम, आर्थिक सर्वे में सुझाव

आर्थिक सर्वे में टैक्स पेयर्स के लिए दिए गए अनोखे और महत्वपूर्ण सुझाव

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आर्थिक सर्वे 2018-19 में ईमानदारी से टैक्स देने वाले नागरिकों को सम्मानित करने का सुझाव दिया गया है. सर्वे के सुझावों के अनुसार, सर्वाधिक टैक्स चुकाने वालों को एयरपोर्ट पर राजनयिकों के समान छूट दी जा सकती है. इसके अलावा उनके नाम पर किसी सड़क या बिल्डिंग का नाम भी रखा जा सकता है. सर्वे में शहर के 10 बड़े टैक्सपेयर्स को सम्मानित करने का सुझाव भी दिया गया है.

इन सुझावों के पीछे सोच ये है कि टैक्स पेयर्स को सम्मानित करने से लोगों में टैक्स चुकाने की आदत को बढ़ावा मिलेगा और ज्यादा से ज्यादा लोग टैक्स चुकाएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टैक्स पेयर्स के लिए सर्वे में दिए गए कुछ खास सुझाव

  1. ईमानदारी से टैक्स चुकाने वालों को एयरपोर्ट पर बोर्डिंग के दौरान कुछ खास सुविधाएं दी जा सकती हैं
  2. सड़कों पर फर्स्ट लेन में चलने की सुविधा या टोल बूथ पर विशेष छूट दी जा सकती है
  3. राजनयिकों की तरह इमिग्रेशन काउंटर पर विशेष लाइन में खड़े होने की छूट दी जा सकती है
  4. एक दशक में सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले टैक्स पेयर के नाम पर किसी महत्वपूर्ण बिल्डिंग, स्मारक, सड़क, ट्रेन अस्पताल, यूनिवर्सिटी या एयरपोर्ट का नामकरण किया जा सकता है
  5. ईमानदार और बड़ी मात्रा में टैक्स चुकाने वालों के लिए खास क्लब बनाया जा सकता है. इस तरह के क्लब की सदस्यता कुछ खास लोगों को ही दी जाएगी

सर्वे में दिए गए इन सुझावों को लेकर कहा गया है कि इस तरह के कदम से यह संदेश जाएगा कि ईमानदारी से टैक्स चुकाने वाले समाज में बहुत सम्मानित होते हैं.

0

बता दें, इससे पहले भी ऐसी खबरें आईं थीं कि सरकार ईमानदारी से टैक्स चुकाने वालों को सम्मानित करने के लिए कुछ खास कदम उठा सकती है. सरकार ने इसके लिए पिछले साल सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स (सीबीडीटी) के तहत कमेटी भी गठित की थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×