ADVERTISEMENTREMOVE AD

बजट 2020: इनकम टैक्स में बड़ी राहत, लेकिन शर्तें लागू 

बजट 20.20 में इनकम टैक्स में क्या-क्या बदलाव हुए यहां जानिए-

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सरकार ने इनकम टैक्स स्लैब में बड़े बदलाव किए हैं. लेकिन 5 लाख से लेकर 15 लाख तक की इनकम वालों के लिए सरकार ने कई बड़े बदलाव किए हैं. 5 लाख तक की इनकम पर पहले की तरह की कोई टैक्स नहीं लगेगा. लेकिन टैक्स स्लैब वैकल्पिक होगा. अगर कोई ये टैक्स स्लैब अपनाता है तो उसको टैक्स पर मिलने वाली कई तरह की छूट छोड़नी पड़ेगी और सरकार ने 70 तरह की छूट को हटा दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नया इनकम टैक्स स्लैब

5 लाख से 7.5 लाख की इनकम पर 10% टैक्स लगेगा. अगर आपकी इनकम 7.5 से 10 लाख रुपये के बीच है तो आपको उस पर 15% टैक्स लगेगा. 10-12.5 लाख तक की इनकम पर 20% टैक्स लगेगा. वहीं 12.5-15 लाख तक की इनकम पर टैक्स 25% लगेगा. वहीं 15 लाख से ऊपर की इनकम पर 30% टैक्स देना होगा.

बजट 20.20 में इनकम टैक्स में क्या-क्या बदलाव हुए यहां जानिए-
बजट 20.20 में इनकम टैक्स में क्या-क्या बदलाव हुए यहां जानिए
(ग्राफिक्स: क्विंट हिंदी)
  • 5 लाख तक - कोई टैक्स नहीं
  • 5-7.5 लाख- 10%
  • 7.5-10 लाख- 15%
  • 10-12.5 लाख- 20%
  • 12.5-15 लाख- 25%
  • 15 लाख से ऊपर- 30%

लोगों के पास अब 2 ऑप्शन

लोग चाहें तो पहले के इनकम टैक्स स्लैब के तहत ही टैक्स भर सकते हैं. लेकिन अगर नए टैक्स स्लैब के तहत टैक्स भरना है तो टैक्सपेयर्स को 70 तरह की टैक्स पर मिलने वाली छूट छोड़नी पड़ेंगीं. अब लोगों को तय करना है कि वो किस इनकम टैक्स सिस्टम के तहत अपना टैक्स भरना चाहते हैं.

बजट 20.20 में इनकम टैक्स में क्या-क्या बदलाव हुए यहां जानिए-
लोगों के पास अब 2 ऑप्शन
(ग्राफिक्स: क्विंट हिंदी)

क्या बदलाव आया?

पहले 5 से 10 लाख तक की इनकम पर 20% टैक्स लगता था. अब सरकार ने इसको दो कैटेगरी में तोड़ा है. (5-7.5 और 7.5- 10 लाख) 5-7.5 पर अब 10% टैक्स लगेगा और 7.5- 10 पर 15% टैक्स लगेगा.

पहले 10 लाख से ज्यादा इनकम पर सीधे 30% टैक्स था. इसमें सरकार ने 10 से 15 लाख के बीच दो स्लैब बनाए हैं. (10-12.5 और 12.5-15) 10-12.5 लाख के बीच 20% टैक्स लगेगा. वहीं 12.5-15 लाख के बीच 25% टैक्स लगेगा.

15 लाख से ज्यादा की इनकम पर अभी भी पहले की तरह ही 30% टैक्स ही लगेगा.

बजट 20.20 में इनकम टैक्स में क्या-क्या बदलाव हुए यहां जानिए-

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×