ADVERTISEMENTREMOVE AD

112 पिछड़े जिलों में अस्पताल, हेल्थ पर 69 हजार करोड़ का खर्च

स्वास्थ्य योजनाओं के लिए 69 हजार करोड़ रुपए आवंटित करने का ऐलान.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज 2020 का पूर्ण बजट पेश किया. बजट में निर्मला सीतारमण ने हेल्थ सेक्टर को लेकर कई सारे ऐलान किए. देश की सेहत का ख्याल रखते हुए वित्त मंत्री ने स्वास्थ्य योजनाओं के लिए 69 हजार करोड़ रुपए आवंटित करने का ऐलान किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हेल्थ सेक्टर के लिए निर्मला सीतारमण ने क्या कहा अपने बजट भाषण में?

  • मिशन इंद्रधनुष- 12 बीमारियों से लड़ता है. केंद्र सरकार इंद्रधनुष मिशन का विस्तार करेगा.
  • फिट इंडिया मूवमेंट भी चल रहा है. इस मूवमेंट को बढ़ावा देने के लिए सरकार बड़ा एक्शन ले रही है.
  • स्वच्छ भारत मिशन भी चल रहा है. स्वच्छ भारत के लिए 12,300 करोड़ रुपए आवंटित किए जाएंगे.
  • आयुष्मान भारत योजना में अस्पतालों की संख्या को बढ़ाई जाएगी, ताकि T-2, T-3 शहरों में मदद पहुंचाई जा सके. इसके लिए पीपीपी मॉडल की मदद ली जाएगी, जिसमें दो फेज में अस्पतालों को जोड़ा जाएगा.
  • पीएम जनआरोग्य योजना के तहत 20 हजार से ज्यादा अस्पताल पैनल में हैं. हम इसे बढ़ाएंगे. पीपीपी मोड में अस्पताल बनाए जाएंगे. 112 आस्परेशनल जिलों में जहां इम्पैनल अस्पताल नहीं है उन्हें तवज्जो दी जाएगी. इससे बड़ी संख्या में रोजगार मिलेगा.
  • मेडिकल उपकरणों पर लगने वाले टैक्स से मिलने वाले पैसे का इस्तेमाल अस्पताल बनाने में किया जाएगा.
  • टीबी हारेगा, देश जीतेगा- ये अभियान लांच किया गया है. 2025 तक इसे भारत से खत्म किया जाएगा.
  • जल जीवन मिशन के लिए 3.6 लाख करोड़ आवंटित होंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×