ADVERTISEMENTREMOVE AD

Budget 2020: रेलवे चलाएगा 150 प्राइवेट ट्रेन

सरकार ने नई हाई स्पीड ट्रेन के साथ-साथ तेजस ट्रेनों के लिए भी नई घोषणाएं की हैं. 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी 2020 को वित्त वर्ष 2020-21 के लिए बजट पेश कर दिया है. सरकार ने रेलवे के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं. सरकार ने नई हाई स्पीड ट्रेन के साथ-साथ तेजस ट्रेनों के लिए भी नई घोषणाएं की हैं. वित्तमंत्री ने इसके अलावा चार नए रेलवे स्टेशनों का निर्माण पीपीपी मॉडल से करने की घोषणा की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
“रेलवे की जमीन पर सौर ऊर्जा प्लांट लगाए जाएंगे, रेलवे पटरियों के किनारे सोलर पावर ग्रिड बनाया जाएगा. तेजस जैसी ट्रेनें बढ़ाई जाएगी. तेजस जैसी ट्रेनों से टूरिस्ट जगहों को जोड़ा जाएगा. साथ ही रेलवे स्टेशनों पर वाईफाई की सुविधा मुहैया कराई जाएगी.”
निर्मला सीतारमण, वित्त मंत्री

उन्होंने बजट में 27,000 किलोमीटर ट्रैक का इलेक्ट्रिफिकेशन किए जाने की भी घोषणा की है. वित्तमंत्री ने कहा कि 150 निजी ट्रेनों को चलाया जाएगा. बजट में मुंबई और अहमदाबाद के बीच हाईस्पीड ट्रेन चलाये जाने का भी एलान किया गया है.

बता दें कि रेल बजट 2017 से आम बजट के साथ ही पेश किया जाता है. दरअसल, मोदी सरकार ने 21 सितंबर, 2016 को फैसला किया था कि 'अब से रेल बजट को आम बजट में ही शामिल कर लिया जाए.' इसके बाद 92 सालों से चले आ रही रेल बजट को अलग से पेश करने की परंपरा खत्म हो गई और एक फरवरी 2017 को भारत का पहला संयुक्त बजट पेश हुआ.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×