ADVERTISEMENTREMOVE AD

बजट 2020 से पहले सर्वे: महंगाई बढ़ी, आमदनी घटी और जीवन स्तर गिरा

सी वोटर बजट को लेकर इसी तरह का सर्वे 2010 से लगातार कर रहा है.

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

सी-वोटर ने बजट ट्रैकर सर्वे किया है. इस सर्वे में देशभर के 4292 लोगों से देश की आर्थिक हालात और सरकार के काम करने के रवैए पर सवाल पूछे गए. लोगों से पूछा गया कि महंगाई, ग्रोथ के मोर्चे पर सरकार ने कैसा काम किया. सी वोटर बजट को लेकर इसी तरह का सर्वे 2010 से लगातार कर रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सी वोटर के बजट पर किए गए सर्वे में ये बड़ी बातें आईं सामने-

  • 72.1% लोगों का मानना है कि साल 2020 में महंगाई के मोर्चे पर सरकार नाकाम रही है और जब से मोदी सरकार बनी है तब से कीमतें बढ़ी हैं. जबकि पिछले साल मतलब 2019 में सिर्फ 48.3% लोगों का ऐसा मानना था. सी-वोटर के सर्वे में पाया गया कि महंगाई मोर्चे पर सरकार की नाकामी मानने वाली की तादाद बढ़ी है.
  • 48.4% लोगों का मानना है कि साल 2020 में आम लोगों की आम जिंदगी का स्तर गिरा है. (2019 में 32% लोग ऐसा मानते थे) लेकिन इन लोगों में से करीब 37.4% लोगों का मानना है कि अगले एक साल में हालात में सुधार होगा, वहीं 2019 में ऐसा मानने वालों की तादाद 56.6% थी.
  • पिछले साल की तरह इस साल भी 51.5% लोग मानते हैं 4 लोगों के परिवार के सामान्य जीवन के गुजर बसर के लिए 20,000 रुपये की आय होना चाहिए.
  • 95.8% लोगों का मानना है कि पिछले 1 साल में उनके खर्च में बढ़ोतरी आई है. वहीं 65% लोगों का मानना है कि इस खर्च में आई बढ़ोतरी से उनको कठिनाई हो रही है.
  • साल 2020 में 43.7% लोगों का मानना है कि उनकी आय तो स्थिर है लेकिन उनके खर्च में बढ़ोतरी आई है. वहीं 2019 में ऐसा 25.6% लोग मानते थे.
  • साल 2020 में 46.4% लोग मानते हैं कि सरकार ने उम्मीद से भी खराब प्रदर्शन किया है. जबकि 2019 में 39.6% लोग ऐसा मानते थे.

सर्वे में पूछे गए ये सवाल-

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×