ADVERTISEMENTREMOVE AD

Budget 2022: अगले तीन सालों में 400 वंदेभारत ट्रेन चलाने का ऐलान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया बजट

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट (Budget 2022) पेश किया. बजट में रेलवे के लिए खास ऐलान किया गया है. वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि अगले 3 सालों के दौरान बेहतर दक्षता वाली 400 नई जेनरेशन की वंदे भारत ट्रेनें लाई जाएंगी. अगले 3 सालों में 100 PM गति शक्ति कार्गो टर्मिनल विकसित किए जाएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2019 में वाराणसी से नई दिल्ली के बीच की थी. इसे ट्रेन 18 के नाम से भी जाना जाता है. यह देश की अपनी तरह की पहली और सबसे तेज चलने वाली ट्रेन है. वित्तमंत्री ने घोषणा करते हुए बताया कि देश में वंदे भारत ट्रेनें चलेंगी.

उन्होंने कहा कि इसके साथ अगले तीन सालों में 100 पीएम गति शक्ति कार्गो टर्मिनल तैयार किए जाएंगे. साथ ही 8 नई रोपवे का निर्माण होगा. वित्त मंत्री ने कहा कि 2022-23 के बीच नेशनल हाईवे की लंबाई को 25,000 किलोमीटर तक बढ़ाया जाएगा.

पिछले साल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर घोषणा की थी कि आजादी का अमृत महोत्सव के 75 सप्ताह के दौरान 75 नई सेमी-हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू की जाएंगी जिसके माध्यम से देश के हर कोने को रेलवे नेटवर्क से जोड़ा जायेगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×