ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस साल 3 लाख Cr डॉलर की इकनॉमी का टारगेट, बैंकिंग सुधारने पर जोर

निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कहा कि देश की अर्थव्यवस्था इस फाइनेंशियल ईयर में 3 लाख करोड़ की हो जाएगी.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कहा कि देश की अर्थव्यवस्था इस फाइनेंशियल ईयर में 3 लाख करोड़ की हो जाएगी. वित्त मंत्री ने कहा कि पांच साल पहले भारतीय अर्थव्यवस्था का आकार 1.8 लाख करोड़ डॉलर था, अब ये 2.7 लाख करोड़ डॉलर हो चुका है. अगले कुछ साल में अर्थव्यवस्था में 5 लाख करोड़ डॉलर पहुंचने की क्षमता है. वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण ने कहा कि राजकोषीय घाटा जीडीपी का 3.3 प्रतिशत रहा है जो कि पिछले वित्त वर्ष में 3.4 प्रतिशत रहा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सरकार के कुल राजस्व और कुल खर्च का अंतर ही वित्तीय घाटा कहलाता है.

टारेगट को हासिल कैसे किया जाएगा?

सरकार ने इस वित्त वर्ष में विनिवेश से 1.05 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रकम हासिल करने का लक्ष्य रखा है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि एयर इंडिया के रणनीतिक विनिवेश के प्रस्ताव को फिर से शुरू किया जाएगा और प्राइवेट सेक्टर के स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप के लिए पीएसयू की संख्या बढ़ाई जाएगी.

कोटक एएमसी के मैनेजिंग डायरेक्टर नीलेश शाह का कहना है कि सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) के बारे में सरकार की विनिवेश (Disinvestment) स्ट्रेटजी काबिले तारीफ है. शाह का कहना है कि बजट में पीएसयू में सरकारी हिस्सेदारी घटाने की कोशिश दिखती है.इससे एक से डेढ़ लाख करोड़ का फंड आ सकता है. एफपीआई के जरिये 75 से 100 अरब डॉलर का फंड आ सकता है.

सरकारी जमीनें बेचकर भी पैसा जुटाने की तैयारी है, PSU की जमीनों पर सस्ते मकान बनेंगे.

बैंकों की तबीयत ठीक करने के लिए बजट में क्या?

  • सरकारी बैंकों को 70,000 करोड़ और देने का प्रस्ताव
  • NPA में काफी कमी आई है
  • PCA से 6 सरकारी बैंकों को निकाला गया
  • PSU बैंकों के लिए बड़ी पूंजी का ऐलान
  • IBC के तहत 4 लाख करोड़ का कर्ज वसूला गया

NBFC (नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनीज) के लिए बजट में क्या है?

  • सरकारी बैंकों को NBFC खरीदने के लिए क्रेडिट गारंटी दी जाएगी
  • 6 महीने के लिए एक बार गारंटी मिलेगी
  • 10 प्रतिशत की गारंटी होगी
  • सरकारी बैंकों को पहले साल गारंटी मिलेगी
  • NBFC के एसेट खरीद के लिए सरकारी बैंकों को मदद
  • NBFC फंडिंग पर रोक नहीं लगेगी
  • NBFC को बाजार से पैसा जुटाने में मदद करेंगे

पॉवर सेक्टर को क्या मिला?

  • एक देश, एक ग्रिड
  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि राष्ट्रीय गैस ग्रिड , जल ग्रिड , सूचना - मार्ग और हवाईअड्डों के लिए खाका तैयार किया जाएगा.
  • सभी राज्यों को नेशनल ग्रिड से बिजली देने की योजना
  • गैस ग्रिड बनाने का ऐलान
  • साहेबगंज, हल्दिया में 2 टर्मिनल लगेंगे
  • पावर सेक्टर के टैरिफ पैकेज का ऐलान

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×