ADVERTISEMENTREMOVE AD

एयरटेल पेमेंट बैंक लॉन्च, जानें इससे आप कैसे उठा सकते हैं फायदा

एयरटेल पेमेंट बैंक सेविंग्स पर 7.25% का ब्याज देगा, लेकिन कैश निकालने पर लगेगा शुल्क.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बचत खाते पर सवा सात परसेंट का ब्याज, यानी किसी भी बैंक के फिक्स्ड डिपॉजिट से भी ज्यादा ब्याज. ये मजाक नहीं, सच है और ये ऑफर दे रहा है एयरटेल पेमेंट बैंक.

गुरुवार को ही लॉन्च हुए देश के इस पहले पेमेंट बैंक को शुरू किया है जानी-मानी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने. जहां ज्यादातर बैंकों में सेविंग्स अकाउंट पर ब्याज दर 4% है और एकाध बैंक ही 6% ब्याज देते हैं, ऐसे में एयरटेल पेमेंट बैंक का 7.25% ब्याज का ऑफर लुभावना जरूर है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
एयरटेल पेमेंट बैंक सेविंग्स पर 7.25% का ब्याज देगा, लेकिन कैश निकालने पर लगेगा शुल्क.
(ग्राफिक्स: Rohit Maurya/QuintHIndi)

लेकिन इस ऑफर को स्वीकार करने के पहले आपको ये जानना जरूरी है कि अगर आप एयरटेल पेमेंट बैंक में अपना अकाउंट खोलते हैं, तो आपको किस तरह की सेवाएं मिलेंगी और कौन सी सेवाएं नहीं मिलेंगी. यानी आपको जानना होगा कि पेमेंट बैंक आम बैंक से अलग कैसे हैं?

1. सबसे पहली बात ये कि आप किसी भी पेमेंट बैंक के अकाउंट में अधिकतम 1 लाख रुपये ही रख सकते हैं, क्योंकि पेमेंट बैंकों को इससे ज्यादा रकम प्रति ग्राहक रखने की अनुमति नहीं है.

2. अगर आप अपने एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट से कैश निकालते हैं, तो आपको कुछ चार्ज भी देने होंगे. ये चार्ज उस रकम पर आधारित होगा जो आप निकालना चाह रहे हैं. अभी किसी भी बैंक अकाउंट से कैश निकालने पर आपको कोई चार्ज नहीं देना होता.

एयरटेल पेमेंट बैंक सेविंग्स पर 7.25% का ब्याज देगा, लेकिन कैश निकालने पर लगेगा शुल्क.
(ग्राफिक्स: Rohit Maurya/QuintHIndi)

3. एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट से कैश निकालने के लिए आपको इनके बैंकिंग प्वॉइंट पर जाना होगा.

आम बैंक अकाउंट की तरह ये किसी भी दूसरे बैंक के एटीएम से नहीं निकाला जा सकता. कंपनी आपको कोई फिजिकल डेबिट कार्ड भी नहीं देगी, आपको अपने सारे लेन-देन अपने मोबाइल फोन के जरिए ही करने होंगे.

अगर आप किसी को पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं, तो उसकी भी कुछ शर्तें हैं. अगर आप अपने मोबाइल फोन के जरिये एयरटेल के बैंक अकाउंट से किसी दूसरे एयरटेल अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करेंगे, तो कोई चार्ज नहीं लगेगा. लेकिन अगर आप इसके लिए एयरटेल बैंकिंग प्वॉइंट पर जाते हैं तो 0.5% चार्ज देना होगा. और, अगर एयरटेल अकाउंट से किसी दूसरे बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने हैं तो 1% चार्ज देना होगा.

4. पेमेंट बैंक आपको कोई लोन या क्रेडिट कार्ड नहीं दे सकता. हालांकि एटीएम/डेबिट कार्ड या चेक जारी करने की अनुमति पेमेंट बैंक को है.

5. एयरटेल पेमेंट बैंक में सेविंग्स अकाउंट खोलने पर आपको ऑनलाइन डेबिट कार्ड मिलेगा. साथ ही हर कस्टमर को एक लाख रुपये का पर्सनल एक्सिडेंट इंश्योरेंस फ्री दिया जाएगा. अकाउंट खोलने के समय जमा हुए हर रुपये पर एक मिनट का टॉक टाइम भी फ्री मिलेगा.

इन बातों को ध्यान में रखकर अगर हम ये मान लें कि आप अपने सेविंग्स अकाउंट का इस्तेमाल ज्यादातर ऑनलाइन करते हैं, और आपको कैश निकालने की जरूरत काफी कम पड़ती है, तो एयरटेल पेमेंट बैंक में अकाउंट खोलना फायदेमंद है.

ब्याज दर में सवा तीन परसेंट का अंतर आपकी जेब में थोड़े ज्यादा पैसे तो डालेगा ही, लेकिन अगर आप अक्सर अपने सेविंग्स अकाउंट से कैश निकालने वालों में हैं, तो फिर ये ज्यादा पैसे तो ट्रांजेक्शन चार्ज में ही चले जाएंगे. याद रखें कि पेमेंट बैंक अकाउंट में आपको वो सारी सुविधाएं नहीं मिल रही हैं, जो आप किसी सामान्य बैंक में अकाउंट खोलकर ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें.

AirTel ने लॉन्च किया पेमेंट बैंक: 1 लाख रुपये तक की लेनदेन कीजिए

Paytm बनने वाला है पेमेंट बैंक, जानिए इससे जुड़ी कुछ खासे बातें

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×