ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस गर्मी के सीजन में पड़ेगी महंगाई की मार!

ब्रिटानिया, पारले, अमूल और डाबर जैसी कंपनियों ने उत्पादों के दाम बढ़ाने या पैकेज में मात्रा घटाने का फैसला लिया है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इस गर्मी के सीजन में महंगाई की मार झेलने के लिए तैयार हो जाएं. रोजाना इस्तेमाल होने वाली चीजें जैसे साबुन, आइसक्रीम और बिस्किट की कीमतें बढ़ सकती हैं. इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इसके पीछे कंपनियां लागत मूल्य अधिक होने का तर्क दे रही हैं.

एफएमसीजी की बड़ी कंपनियां जैसे ब्रिटानिया, पारले, अमूल और डाबर अपने उत्पादों के दाम बढ़ाने या पैकेज में मात्रा घटाने का फैसला ले चुकी हैं. दाम बढ़ने के कारणों में कंपनियां वैश्विक स्तर पर कच्चे माल की कीमतों में इजाफे को बताती हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक दूध के पाउडर, चीनी और पाम ऑयल की कीमतों में पिछले साल 20 से 80 फीसदी का इजाफा हुआ है. 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

नोटबंदी भी है कारण

पिछले साल हुई नोटबंदी भी कीमतों में इजाफे के कारणों में गिनाया जा रहा हैं. 500 और 1000 के नोट बंद होने के बाद से लोगों ने अपने रोजाना इस्तेमाल करने वाली चीजों में कटौती की है. उपभोक्ताओं की मांग में इस कमी से अभी तक इंडस्ट्री उबर नहीं पाई है. घाटे से उबरने के लिए कंपनियां अब उत्पादों के दाम में इजाफा कर या पैकेजिंग में उत्पाद की मात्रा कम करने जैसी तकनीक अपना रहीं हैं.

आइसक्रीम, बिस्किट होगा महंगा

ब्रिटानिया पहले ही घोषणा कर चुका है कि बिस्किट की कीमत 7 फीसदी तक बढ़ाई जा सकती है. इसके अलावा आइसक्रीम बनाने वाली कंपनियों ने भी दाम बढ़ाने की बात कही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×