ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक दिन में ऐसे डबल हुआ पैसा!

कंपनी का शेयर उसके इश्यू प्राइज 299 रु के मुकाबले 102% (604.40 रपये) के साथ लिस्ट हुआ.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

डी-मार्ट नाम से रिटेल चेन चलाने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स की मंगलवार को शेयर बाजार में जब लिस्टिंग हुई, तो किसी भी निवेशक (आईपीओ पाने वाले) ने ये नहीं सोचा होगा कि उसका पैसा एक ही दिन में डबल हो जाएगा.

दरअसल, कंपनी का शेयर उसके इश्यू प्राइज 299 रु. के मुकाबले 102% (604.40 रपये) के साथ लिस्ट हुआ. यानी जिन लोगों को आईपीओ मिला था, उनका पैसा लिस्टिंग के साथ ही डबल हो गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD


कंपनी का शेयर उसके इश्यू प्राइज 299 रु के मुकाबले 102% (604.40 रपये) के साथ लिस्ट हुआ.
(फोटो: ब्लूमबर्ग क्विंट)

स्टॉक में दोगुने से ज्यादा उछाल की मदद से एवेन्यू सुपरमार्ट मार्केट कैप के हिसाब से बीएसई की टॉप 75 कंपनियों में शामिल हो गई है. फिलहाल कंपनी का मार्केट कैप 37 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा है.

कंपनी मार्केट कैप के लिहाज से कंपनी एनएचपीसी, आइडिया, इंटरग्लोब एविएशन, पंजाब नेशनल बैंक, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, कोलगेट, एसीसी, डीएलएफ और स्टील अथॉरिटी से भी बड़ी कंपनी बन गई है.

एवेन्यू सुपरमार्ट्स का आईपीओ 8 से 10 मार्च के दौरान खुला था, जिसे शानदार रिस्पॉन्स मिला. ये वजह थी कि ये 104 गुना ओवर सब्‍सक्राइब्‍ड हुआ था. कंपनी ने आईपीओ के जरिए करीब 1870 करोड़ रुपये जुटाए. आईपीओ से मिले पैसे का इस्तेमाल कंपनी कर्ज घटाने और नए स्टोर्स खोलने पर खर्च करेगी.

आपको बता दें कि जाने-माने निवेशक राधाकिशन दमानी एवेन्यू सुपरमार्ट के प्रोमोटर हैं और ये कंपनी डीमार्ट नाम से सुपरमार्केट चेन चलाती है. कंपनी ने अपना पहला स्टोर 2002 में मुंबई में खोला था.

31 जनवरी 2017 तक कंपनी के 45 शहरों में 118 स्टोर हैं, जिनमें सबसे ज्यादा 59 स्टोर महाराष्ट्र में हैं. कंपनी की आय का करीब 60% हिस्सा महाराष्ट्र से आता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×