रीटेल कंपनी के मालिक राधाकिशन दमानी देश के टॉप-20 अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. दमानी की कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स की मंगलवार को शेयर बाजार में धमाकेदार लिस्टिंग हुई. पिछले 13 साल में लिस्टिंग के दिन किसी कंपनी में ऐसी तेजी नहीं देखी गई थी.
आईपीओ पाने वाले निवेशकों के अलावा इसका सीधा फायदा राधाकिशन दमानी को हुआ है.
राधाकिशन दमानी अरबपति राहुल बजाज, अनिल अग्रवाल और अनिल अंबानी से भी ज्यादा अमीर हो गए. वो देश के 17वें सबसे अमीर उद्योगपति बन गए हैं.
फोर्ब्स के मुताबिक, सोमवार को दमानी की नेटवर्थ 15,180 करोड़ रुपये (230 करोड़ डॉलर) थी. मंगलवार की बढ़त के बाद हिस्सेदारी की नई मार्केट वैल्यू पर नजर डालें, तो ये 498 करोड़ डॉलर पर पहुंच गई. ये वैल्यू लिस्ट में दी गई अनिल अंबानी और अनिल अग्रवाल की नेटवर्थ से ज्यादा है.
आपको बता दें कि डीमार्ट का शेयर पहले दिन 102% के रिटर्न के साथ 604.40 रुपये पर लिस्ट हुआ था, इसका इश्यू प्राइस 299 रुपये था.
कौन हैं राधाकिशन दमानी?
सुर्खियों से दूर रहने वाले दमानी शेयर बाजार के दिग्गज निवेशकों के बीच 'मिस्टर व्हाइट एंड व्हाइट' के नाम से मशहूर हैं.
इसकी वजह भी है, वो हमेशा सफेद कपड़े पहनते हैं. दमानी ने 1999 में रीटेल बिजनेस शुरू किया था. ये ऐसा वक्त था, जब अंबानी, कुमार मंगलम बिड़ला और फ्यूचर ग्रुप ने भी इस सेक्टर में कदम नहीं रखा था.
बिग बुल के नाम से मशहूर निवेशक राकेश झुनझुनवाला दमानी को अपना गुरु मानते हैं.
अपने पिता के देहांत के बाद राधाकिशन दमानी भाई के स्टॉक ब्रोकिंग बिजनेस से 32 साल की उम्र में जुड़े थे. 1980-90 के दशक की शुरुआत में कई मल्टीनेशनल कंपनियों में निवेश करके उन्होंने सफलता की मंजिल तय की.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)