ADVERTISEMENTREMOVE AD

फर्जी हाउस रेंट स्लिप लगाने वालों की अब खैर नहीं, IT मांगेगा सबूत

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट अब रेंट स्लिप लगाने वालों से किराए पर रहने का सबूत मांगेगा.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

फर्जी हाउस रेंट स्लिप लगाकर टैक्स बचाने वालों पर इनकम टैक्स की कड़ी नजर है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट अब टैक्स देने वालों से सबूत मांगेगा कि आप वास्तव में उस घर में किराए पर रहते हैं या नहीं.

इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक, इनकम टैक्स सबूत के लिए लीज एंड लाइसेंस एग्रीमेंट, बिजली बिल और पानी का बिल मांग सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कुछ लोग हाउस रेंट दिखाकर टैक्स बचा लेते हैं. अब इस तरह से टैक्स बचाने वालों को हाउस रेंट की असली स्लिप लगानी होगी. कुछ लोग अपने पेरेंटस के साथ रहते हैं, लेकिन फर्जी रेंट स्लिप लगा देते हैं. कुछ लोग तो किराए के मकान में रहते हैं, लेकिन टैक्स बचाने के लिए किराए की रकम बढ़ाकर दिखाते हैं.
0

इनकम टैक्स अपीलेट ट्रिब्यूनल ने सैलरी पाने वाले कर्मचारियों के नए नियम बनाए हैं. इसके तहत अगर इनकम टैक्स ऑफिसर को लगता है कि हाउस रेंट स्लिप फर्जी है, तो ऑफिसर इनकम की जांच कर सकते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×