ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्नैपचैट यूज करना भारतीयों की जेब के बस की बात नहीं: CEO

कथित तौर पर स्नैपचैट सीईओ का सोचना है कि स्नैपचैट भारत के लिए नहीं बना है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

स्नैपचैट के एक पुराने कर्मचारी ने कंपनी के सीईओ इवान स्पीगल पर आरोप लगाया है कि वो इंडिया में बिजनेस के लिए इसलिए रुचि नहीं रखते क्योंकि भारत एक गरीब देश है. एंथनी पंपलिएनो ने अमेरिकन वेबसाइट वेरायटी को बताया कि स्पीगल स्पैन और भारत जैसे देशों में बिजनेस फैलाने के सख्त खिलाफ थे. उनका मानना था कि एप का उपयोग करना इन देशों के ‘नागरिकों के जेब की बस की बात’ नहीं है.

यह बात स्पीगल ने एक डिस्कशन के दौरान कही थी. पांपलिएनो ने स्नैपचैट पर आरोप लगाया कि कंपनी ने इंवेस्टर्स को यूजर डाटा के ऊंचे आंकड़े बताकर गुमराह किया है. इसके चलते वो कंपनी के खिलाफ केस भी लड़ रहे हैं. पांपलिएनो को फेसबुक से स्नैपचैट में यूजर बेस बढ़ाने के लिए नौकरी पर रखा गया था. बाद में पांपलिएनो को स्नैपचैट ने निकाल दिया था.

ट्विटर पर चला #BoycottSnapchat

भारतीय ट्विटर यूजर्स को स्नैपचैट सीईओ का कथित स्टेटमेंट पसंद नहीं आया. इसके विरोध के लिए उन्होंने ट्विटर का रूख किया.

एंथनी पांपलिएनो द्वारा स्नैपचैट के खिलाफ दायर किए गए मुकदमे की कॉपी यहां है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×