ADVERTISEMENTREMOVE AD

जेपी इंफ्राटेक के खरीदार कैसे भरें क्लेम फॉर्म? यहां जानिए 

जेपी इंफ्राटेक के हाउसिंग प्रोजेक्ट जेपी विशटाउन में हजारों घर खरीदारों के लिए उम्मीद की नई किरण दिखाई दे रही है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जेपी इंफ्राटेक के हाउसिंग प्रोजेक्ट जेपी विशटाउन में हजारों घर खरीदारों के लिए उम्मीद की नई किरण दिखाई दे रही है. एक तरफ सरकार भी इस बात की कोशिश में लगी है कि वो इन घर खरीदारों को राहत दिलाने के लिए कोई सर्वमान्य तरीका निकाल लें, वहीं दूसरी तरफ इनसॉल्वेंसी की प्रक्रिया शुरू होने के बाद अब घर खरीदारों को क्लेम रखने का तरीका आसान बना दिया गया है.

नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल यानी एनसीएलटी के आदेश के बाद नियुक्त इनसॉल्वेंसी रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल अनुज जैन ने जेपी विशटाउन के घर खरीदारों के क्लेम को स्वीकार करने के लिए लचीलापन दिखाने का फैसला किया है. इनसॉल्वेंसी रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल ने साफ कर दिया है कि होमबायर किसी भी फॉर्म में क्लेम करें, उनका फॉर्म रद्द नहीं किया जाएगा. तो हम आपको बताते हैं कि अगर आप भी जेपी विशटाउन के घर खरीदारों में से एक हैं तो कैसे आप अपने क्लेम फॉर्म को भरेंगे.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कहां और कैसे भरें क्लेम फॉर्म?

सबसे पहले आपको जाना है जेपी इंफ्राटेक की वेबसाइट jaypeeinfratech.com पर. जैसे ही आप इस वेबसाइट पर विजिट करेंगे, आपको होमपेज पर एक वाक्य लिखा दिखाई देगा- कॉरपोरेट इनसॉल्वेंसी रिजॉल्यूशन प्रोसेस ऑफ जेपी इंफ्राटेक लिमिटेड. आप जब इस वाक्य पर क्लिक करेंगे तो अगले पेज पर आपको इनसॉल्वेंसी की प्रक्रिया के सारे डिटेल्स मिलेंगे. यहां आपको एनसीएलटी का फैसला भी दिखेगा, साथ ही 3 फॉर्म दिखेंगे जिनमें क्लेम किए जा सकते हैं.



जेपी इंफ्राटेक के हाउसिंग प्रोजेक्ट जेपी विशटाउन में हजारों घर खरीदारों के लिए उम्मीद की नई किरण दिखाई दे रही है

वैसे तो इन फॉर्म्स में घर खरीदारों के लिए कोई अलग कैटेगरी नहीं दिख रही है, लेकिन इसी पेज पर ये लिखा है कि सिर्फ इस आधार पर किसी क्रेडिटर के क्लेम को अस्वीकार नहीं किया जाएगा क्योंकि वो गलत फॉर्म में भरा गया है, तो जो तीन फॉर्म्स दिए गए हैं उनमें से फॉर्म सी बैंकों और वित्तीय संस्थानों के लिए है. घर खरीदार फॉर्म बी या फॉर्म डी को भरकर अपना दावा कर सकते हैं. आपको पहले ये फॉर्म डाउनलोड करने हैं और फिर उन्हें भरकर इनसॉल्वेंसी रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल के पास जमा करना है. ये फॉर्म तीन पेज के हैं और इनमें आपको वो सारी जानकारी देनी है जो आपके क्लेम को सही ठहराएगी. मोटे तौर पर आपको जो जानकारी देनी है, वो इस तरह हैं-



जेपी इंफ्राटेक के हाउसिंग प्रोजेक्ट जेपी विशटाउन में हजारों घर खरीदारों के लिए उम्मीद की नई किरण दिखाई दे रही है


जेपी इंफ्राटेक के हाउसिंग प्रोजेक्ट जेपी विशटाउन में हजारों घर खरीदारों के लिए उम्मीद की नई किरण दिखाई दे रही है

सबूत के दस्तावेज बाद में दे सकते हैं

इनसॉल्वेंसी रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल ने घर खरीदारों को एक और सहूलियत दी है कि वो क्लेम फॉर्म पहले भर दें, सबूत के दस्तावेज वो बाद में भी जमा कर सकते हैं. लेकिन, यहां घर खरीदारों को दो महत्वपूर्ण बातें याद रखनी हैं-

पहली बात- क्लेम फॉर्म भरने की आखिरी तारीख है 24 अगस्त है, तो आप आखिरी तारीख का इंतजार किए बिना जल्दी से जल्दी अपना क्लेम फॉर्म भर दें.

दूसरी बात- ये याद रखना है कि बुक किए हुए फ्लैट के दस्तावेज आप जितनी जल्दी जुटा लें, उतना बेहतर है. इनसॉल्वेंसी रिजॉल्यूशन की इस प्रक्रिया को अधिकतम 270 दिनों में पूरा किया जाना है. इसी अवधि के दौरान इनसॉल्वेंसी रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल क्लेम की वैधता को जांचने के बाद ये फैसला करेगा कि कंपनी पर कितना बकाया है और क्या कंपनी को दिवालिया घोषित करने के अलावा कोई रास्ता है या नहीं.

अगर आपके मन में इनसॉल्वेंसी रिजॉल्यूशन की प्रक्रिया के बारे में कोई और सवाल हैं तो आप ईमेल आईडी irpjil@bsraffiliates.com पर संपर्क कर जवाब हासिल कर सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×