ADVERTISEMENTREMOVE AD

RBI जल्द जारी करेगा 200 रुपये का नोट, सरकार की हरी झंडी

200 रुपये के नए नोट को लेकर वित्त मंत्रालय ने जारी किया नोटिफिकेशन

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

500 और 2000 के नए नोट के बाद अब 200 रुपये का नया नोट आ रहा है. केंद्र सरकार ने 200 रुपये का नया नोट लाए जाने से जुड़ी खबरों पर मुहर लगा दी है.

केंद्र सरकार ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को 200 रुपये का नोट जारी करने की इजाजत दी जा चुकी है. इससे छोटे मूल्य के करेंसी नोटों से दबाव कम करने में मदद मिलेगी.

वित्त मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन में कहा है कि रिजर्व बैंक के केंद्रीय निदेशक मंडल की सिफारिशों के मद्देनजर केंद्र सरकार 200 रुपये का बैंक नोट जारी करने की इजाजत देती है. नया 200 का नोट जल्द चलन में आने की उम्मीद है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सूत्रों के मुताबिक, 200 का नोट छापने की प्रक्रिया शुरू होने से देश में करेंसी की स्थिति सुधारने में मदद मिलेगी. पिछले साल नवंबर में नोटबंदी की घोषणा के बाद केंद्रीय बैंक ने 500 रुपये का नया नोट जारी किया था और साथ ही 2,000 रुपये का नया नोट पेश किया था.

ऐसे में माना जा रहा है कि 200 रुपये का नोट आने के बाद लोगों को 2,000 रुपये के ऊंचे मूल्य के नोट की वजह से जो दिक्कतें आ रही हैं, उन्हें कम किया जा सकेगा. इससे पहले रिजर्व बैंक ने हालही में 50 रुपये का नया फ्लोरेसेंट ब्लू नोट भी पेश किया है. भारतीय रिजर्व बैंक सितंबर के पहले हफ्ते में 200 रुपये के नोट की घोषणा कर सकती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×