टेलिकॉम सेक्टर की तरह ही डीटीएच (DTH) इंडस्ट्री में कंपनियों के बीच कॉम्पिटिशन हो रहा है. ट्राई की ओर से लाए गए नए टैरिफ नियमों के बाद और ज्यादा बदलाव देखने को मिल रहे हैं. देश के सभी डीटीएच ऑपरेटर्स अपनी कस्टमर्स संख्या को बढ़ाने के लिए अलग-अलग लुभावने ऑफर लेकर आए हैं.
कुछ डीटीएच कंपनियां ग्राहकों को सस्ते दामों पर सर्विस देने पर ध्यान दे रही हैं, तो वहीं कुछ एडवांस टेक्नोलॉजी के जरिए नए ग्राहकों को जोड़ने की कवायद में लगी हैं. अगर आप भी अलग-अलग कंपनियों को अलग-अलग प्लान के बारे में जानना चाहते हैं, तो नीचे प्लान्स के बारे में जानकारी दी गई है.
टाटा स्काई की स्पेशल सर्विस
टाटा स्काई इस वक्त देश की पॉपुलर डीटीएच कंपनियों में से एक है. टाटा स्काई से मिलने वाली स्पेशल सर्विसेज की बात करें तो सब्सक्राइबर्स को बिंग (Binge) सर्विस दी जा रही है. इस सर्विस के तहत ग्राहकों को अमेजन फायर टीवी स्टिक का स्पेशल एडिशन दिया जा रहा है. इसके जरिए कस्टमर्स ओटीटी कंटेंट को देख सकते हैं.
इसके अलावा कंपनी ओटीटी ऐप्लिकेशन्स का कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन भी दे रही है. टाटा स्काई कनेक्शन के साथ ग्राहकों को टेंपररी अकाउंट सस्पेंशन की भी सुविधा दी जा रही है. यह स्पेशल फीचर टाटा स्काई के कैशबैक ऑफर के तहत दिया जा रहा है. जिसमें अधिकतम 5 दिनों के लिए अकाउंट को सस्पेंड कर सकते हैं.
डिश टीवी की खास सर्विस
हमेशा नई और खास सर्विस देने वाली डिश टीवी अपने ग्राहकों को वॉट्सऐप संदेश भेज रहा है. डिश टीवी की यह खास सर्विस लोगों को पसंद भी आ रहा है. दरअसल इस सर्विस के तहत आप डिश टीवी से जुड़े अपडेट्स अपने मोबाइल पर ही पढ़ सकते हैं. इस सर्विस के जरिए सब्सक्राइबर्स लास्ट रिचार्ज अमाउंट, करंट बैलेंस से साथ ही अपने डीटीएच कनेक्शन से जुड़ी अन्य जानकारियां पा सकते हैं. इस सर्विस को चालू करने के लिए ग्राहकों को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 18003757878 पर मिस कॉल देना होगा.
डिश टीवी के साथ ग्राहक एलेक्सा को भी सेटअप कर सकते हैं. इस सर्विस को एक्टिवेट करने के लिए कस्टमर्स को एलेक्सा स्टोर पर दिए गए डिश टीवी स्किल पेज पर जाना होगा. इसके अलावा कंपनी की ओर से DishSMRT स्टिक ऑफर भी दिया जा रहा है. यह एक डॉन्गल बेस सर्विस है. जिसके जरिए ग्राहक कटेंट को अपनी टीवी पर देख सकते हैं. डिश स्मार्ट स्टिक को डिश NXT HD सेट-टॉप-बॉक्स में लगाना होगा है. इसकी कीमत 699 रुपये है.
एयरटेल डिजिटल टीवी की स्पेशल सर्विस
एयरटेल हाल ही में लॉन्च हुए Xstream बॉक्स के लिए ग्राहकों को कई स्पेशल सर्विस का ऑफर दे रहा है. कंपनी सब्सक्राइबर्स को 3,108 रुपये की कीमत वाला एक हाइब्रिड सेट-टॉप-बॉक्स दे रही है. इसके जरिए ग्राहक टीवी चैनल के अलावा ओटीटी सर्विसेज का आनंद उठा सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)