ADVERTISEMENTREMOVE AD

जल्द आने वाले इन IPOs में हो सकता हैं कमाई का अच्छा मौका, रखें नजर

पिछले महीनों में आए कुछ IPOs ने लिस्टिंग के दिन ही निवेशकों के पैसे को दोगुना कर दिया हैं.

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोना के कारण आए अनिश्चितता से भारतीय बाजारों की रिकवरी काफी अप्रत्याशित रही हैं. वर्तमान में शेयर बाजार अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर व्यापार कर रहे हैं और निवेशकों का मार्केट में विश्वास काफी अधिक दिख रहा हैं. ऐसे पॉजिटिव माहौल को IPO के लिए मौके ढूंढती कंपनियों भी बर्बाद नहीं जाने देना चाहती हैं.

इसी सिलसिले में हाल में कई जानी-मानी कंपनियों ने अपने पब्लिक इशू से पैसे जुटाए हैं. इस महीने आने वाले पब्लिक ऑफर में भी बर्गर किंग और कल्याण ज्वेलर्स जैसे बड़े नाम हैं. कोरोना से उबरने की कोशिश करते हुए आर्थिक माहौल में आने वाले वर्ष की शुरुआत में भी अनेकों बड़े पब्लिक ऑफर खुलने की उम्मीद हैं. आइए समझते हैं इस साल लांच हुए IPO के प्रदर्शन को और आगे आने वाले पब्लिक इशू से क्या उम्मीदें हैं-

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कौन से IPO होने वाले हैं लांच-

2 दिसंबर को खुल रहे 810 करोड़ के बर्गर किंग इंडिया IPO के अलावा सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक, ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक, कल्याण ज्वेलर्स, रेलटेल कॉर्पोरेशन, नज़ारा टेक्नोलॉजीज और एंटोनी वेस्ट हैंडलिंग सेल के पब्लिक ऑफर के इस साल आने की पूरी उम्मीद हैं. कल्याण ज्वेलर्स का इशू साइज जहां करीब 1600-1700 करोड़ होने की उम्मीद हैं वही दोनों स्मॉल फाइनेंस बैंक तथा नजारा टेक्नोलॉजीज के लिए यह रकम 1000 करोड़ के आसपास हो सकती हैं. रेलटेल इंडिया करीब 600 करोड़ जबकि एंटोनी वेस्ट हैंडलिंग लगभग 100 करोड़ के इशू लांच करने को तैयार हैं. अगर ये सारे पब्लिक ऑफर इस वर्ष आ जाते हैं तो पिछले साल की तरह ही इस बार भी मार्केट में करीब 16 बड़े पब्लिक ऑफर होंगे.

इतने नए लिस्टिंग की वजह क्या हैं?

इकोनॉमिक रिकवरी के संकेतों के बीच ज्यादातर कंपनिया इस मौके का इस्तेमाल स्टॉक के प्रीमियम वैलुएशन पर लिस्टिंग के लिए करना चाहती हैं. इसके अलावा इन जानी मानी कंपनियों द्वारा काफी पहले से ही IPO की तैयारी थी लेकिन कोविड के कारण भी इसमें देरी हुई.

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद नायर के अनुसार कंपनियों द्वारा अनिश्चितताओं से बचने एवं बैलेंस शीट को मजबूत करने के लिए IPO की रणनीति अपनायी जा रही हैं. वह कहते हैं कि अर्थव्यवस्था में संकट के बावजूद प्राइमरी मार्केट में रिटेल निवेशकों और कॉर्पोरेट की बड़ी रूचि के कारण ही पब्लिक इशू को इतना समर्थन मिल रहा हैं.

जानकारों के मुताबिक मई के बाद जल्दी रिकवरी की कोशिशों के कारण भी कई बड़े और महत्वपूर्ण डील हुए जिससे निवेशकों का संकट के दौरान भी बाजार में भरोसा बढ़ा हुआ हैं.

बाजार में अच्छे माहौल के दौरान ही ज्यादातर IPOs आते हैं. निवेशकों के दिमाग में मार्च के बाद तेजी से सामान्य होते हुए हालात और कुछ IPOs की अच्छी लिस्टिंग चल रही हैं.
हर्षद चेतनवाला, को-फाउंडर, mywealthgrowth.com (Source- ET)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस साल कैसा रहा अब तक IPO का प्रदर्शन?

इस साल अब तक छोटे- बड़े पब्लिक इशू को मिलाकर कुल 25 IPO लांच हो चुके हैं. बर्गर किंग इंडिया का IPO भी 2 दिसंबर को खुल रहा हैं. इन ऑफरों में से ज्यादातर कंपनियों के शेयरों का प्रदर्शन बेहतर रहा और बाजार में उनकी लिस्टिंग प्रीमियम पर हुई. सबसे हाल में आए ग्लैंड फार्मा को IPO के दौरान अच्छा रिस्पांस नहीं मिला लेकिन बाजार में लिस्टिंग के दिन ही शेयर प्राइस करीब 41% भागे थे. कोरोना के प्रभाव स्पष्ट होने से पहले आने वाले SBI कार्ड के 10,000 करोड़ से भी ज्यादा के IPO के बाद नए लांच को लेकर काफी प्रतिकूल परिस्थियां दिख रही थी. जुलाई में आए रोस्सारी बायोटेक (Rossari Biotech) को हालांकि मिली प्रीमियम लिस्टिंग से इसका संशय कम हुआ.

हैप्पीएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज, मझगांव डॉक, रूट मोबाइल के शेयरों की लिस्टिंग IPO इशू प्राइस से काफी ऊपर हुई थी. कुछ लिस्टिंग जैसे UTI एसेट मैनेजमेंट कंपनी, एंजेल ब्रोकिंग, इत्यादि के आशा अनुरूप प्रदर्शन नहीं करने से निवेशकों को थोड़ी निराशा भी जरूर हाथ लगी हैं.

बीते वर्षों में क्या रहा था IPOs के लिए माहौल?

पिछले वर्ष इस बार की तरह पब्लिक ऑफरों से कंपनियों द्वारा ज्यादा पैसे नहीं जुटाए जा सके थे. 2019 में बाजार में आए 16 पब्लिक इशू ने करीब 12,362 रूपये जुटाए थे, जबकि इस साल 12 अच्छे IPO से अब तक 25,000 करोड़ जुटाए जा चुके हैं. अगर आने वाले इशू को ध्यान में रखे तो यह आंकड़ा 30,000 करोड़ तक भी जा सकता हैं. 2018 में हालांकि स्तिथि 2019 से बेहतर रही थी और 24 ऐसी कंपनियों द्वारा सफलतापूर्वक 30,959 करोड़ रूपये जुटाए गए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अगले साल आ रहे IPOs के बारे में हमें क्या पता हैं?

अगले साल IPO लाने की संभावना वाले कंपनियों की सूची में जोमैटो, LIC, NSE, आदित्य बिड़ला म्यूच्यूअल फंड, बजाज एनर्जी, मिसेज बेक्टर्स फूड स्पेशलिटीज, NCDEX इत्यादि बड़े शामिल हैं. इसके साथ ही IRFC, स्टोव क्राफ्ट, समही होटल, HDB फाइनेंशियल सर्विसेज, होम फर्स्ट फाइनेंस और अपीजय सरेंद्र पार्क होटल्स जैसे अन्य कंपनियों के पब्लिक ऑफर भी 2021 के पहले छमाही में आने की उम्मीद हैं.

पिछले महीनों में आए कुछ IPOs ने लिस्टिंग के दिन ही निवेशकों के पैसे को दोगुना कर दिया हैं. इनमें से कई कंपनियों ने बाजार में करेक्शन के कारण लिस्टिंग को देर किया था. इसलिए आने वाले IPO की ‘पाईपलाइन’ काफी मजबूत हैं और मार्केट परिस्थियां भी काफी अनुकूल हैं. हमारा मानना हैं कि आने वाले कुछ महीनों में कई IPO लांच होंगे.
केशव लोहाती, एसोसिएट इक्विटी एनालिस्ट, एंजेल ब्रोकिंग (Source- CNBC TV18)

जैसे-जैसे आर्थिक गतिविधियां वापस सामान्य होने लगेंगी वैसे ही अन्य कंपनियों का भी बाजार में लिस्टिंग को लेकर रुझान बढ़ने की उम्मीद हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×